बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अक्सर अपने फैंस के साथ पोज देती दिखाई देती रहती हैं. सारा अली खान की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. लेकिन इस बार उनके एक फैन से साथ ऐसा हुआ है कि जिसे देखकर अभिनेत्री अपनी हंसी नहीं रोक सकीं. शनिवार को सारा अली खान मुंबई में स्पॉट हुईं. इस दौरान वह अपनी कार में बैठी दिखाई दी थीं. कार में बैठे हुए उनके एक फैन सेल्फी लेने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा.
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर Voompla ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सारा अली खान का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सारा अली खान कार के अंदर व्हाइट कलर के टॉप में नजर आईं. इस दौरान उन्होंने स्पैक्स भी लगाए हुए थे. अपनी फेवरेट अभिनेत्री को देख उनका एक फैन सेल्फी लेने के लिए उनके पास जाता है, लेकिन फैन के फोन का कैमरा चल नहीं पाता है.
सारा अली खान तीन बार फैन के साथ सेल्फी लेने के लिए पोज देती है, लेकिन उसका फोन चलता नहीं. यह देख खुद सारा को भी हंसी आने लगती हैं. हालांकि फैन अपने किसी दोस्त से सारा अली खान के साथ तस्वीर क्लिक करवाने में कामयाब हो जाता है. सोशल मीडिया पर अभिनेत्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सारा अली खान के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. फैन को लेकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.