Sara Ali Khan ने दिखाई फिल्मफेयर परफॉर्मेंस की झलक, 'जलेबी बेबी' सॉन्ग पर यूं मचाया धमाल- देखें Video

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कुछ देर पहली इस वीडियो को शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मचाया धमाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने अंदाज के लिए भी खूब जानी जाती हैं. एक्ट्रेस न केवल एक्टिंग में बल्कि डांस में भी लाजवाब हैं. इस बात का सबूत उनके वीडियो को देखकर मिलता है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्मफेयर परफॉर्मेंस की झलक दिखाई है. सारा अली खान (Sara Ali Khan Dance) के परफॉर्मेंस का यह छोटा सा वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रहा है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो के बैकग्राउंडर में 'जलेबी बेबी' (Jalebi Baby) सॉन्ग बज रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि परफॉर्मंस के दौरान सारा अली खान कैसे अलग-अलग लुक में दिखाई दे रही हैं. उनके इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि फिल्मफेयर  अवॉर्ड शो को आगामी 11 अप्रैल को टेलीकास्ट किया जाएगा. इस दौरान बी-टाउन के कई सितारे अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतेंगे.

Advertisement

Advertisement

सारा अली खान (Sara Ali Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'कुली नंबर वन' रिलीज हुई है. इस फिल्म में सारा अली खान वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आई हैं. फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया है. इससे इतर सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस अक्षय कुमार और धनुष के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. सारा अली खान ने फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की गिरफ्त में सीरियल Killer | The Butcher of Delhi | Hamaara Bharat