बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो फैन्स के साथ अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हालही में उन्होंने एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इसके बाद अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं. इन फोटो के साथ उन्होंने एक शायरी लिखी है, जिसकी वजह से वो काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं.
सारा अली खान ने जो फोटो शेयर की हैं, वो काफी पुरानी है. उन्होंने अलग-अलग वेकेशन की कुल 10 फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में शायरी भी लिखी है. उन्होंने लिखा है 'सारा के दिल में उतरने के आसान तरीके... मेरे पसंदीदा हिस्से का अनुमान लगाने की कोशिश करें?, उगता सूरज जल्दी शुरू करने के लिए? या चाय बनाना जैसे यह एक कला है?' उनके इस पोस्ट पर उनकी बुआ सबा पटौदी ने कमेंट कर लिखा है 'उगता सूरज..जल्दी शुरू... मुझे विश्वास नहीं होता कि तुम चाय बना सकती हो... योग्य.. लोल लव यू'.
सारा की इन फोटो पर अब तक 252 हजार लाइक और 1509 हजार कमेंट आ चुके हैं. सारा अली खान के काम की बात करें तो, वो आखिरी बार वरुण धवन के साथ फिल्म 'कुली नं.1' में नजर आई थीं. उनकी इस फिल्म को कोरोना महामारी की वजह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. अब सारा जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी.