सारा अली खान का 'ऐ वतन मेरे वतन' का लुक देख फैंस को आई आलिया भट्ट की याद, कहा- 'सारा का लुक देखकर आलिया...'

Sara Ali Khan Film Teaser Released: कुछ देर पहले ही सारा अली खान और अमेजन प्राइम ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया है. ऐ वतन मेरे वतन के टीजर में सारा को आजादी से पहले के रेट्रो लुक में दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द ही प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में नजर आने वाली हैं, जिसका कुछ देर पहले ही टीजर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में सारा अली खान एक अनदेखे रोल में नजर आ ने वाली हैं. दरअसल, एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगे. वहीं टीजर देखकर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की तुलना आलिया भट्ट से भी करने लगे हैं. हालांकि सारा अली खान के फैंस उनकी नई फिल्म का टीजर देखकर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

कुछ देर पहले ही सारा अली खान और अमेजन प्राइम ने फिल्म का पहला टीजर रिलीज किया है. ऐ वतन मेरे वतन के टीजर में सारा को आजादी से पहले के रेट्रो लुक में दिखाया गया है. वह एक वाइट कलर की साड़ी में एक रेडियो जैसी डिवाइस को इकट्ठा करते हुए एक कमरे में बैठी हुई दिख रही हैं. इस दौरान वह कहती हैं, “अंग्रेजों को लगता है कि उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन पर अंकुश लगा दिया है. लेकिन आज़ाद आवाज़ क़ैद नहीं होती, ये हा हिंदुस्तान की आवाज़, हिंदुस्तान में कहीं से, कहीं पे हिंदुस्तान में.” वहीं प्रोमो देखने के बाद एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, सारा का लुक देखकर आलिया याद आ गई. नाइस लुक, कुछ नया... दूसरे ने लिखा, लुक, डॉयलॉग सब परफेक्ट है. 

बता दें, ऐ वतन मेरे वतन, बॉम्बे में एक कॉलेज की लड़की की निडर जर्नी को दिखाती है, जो कि बाद में एक स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है. 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म भारत के युवाओं के साहस, देशभक्ति, बलिदान और साधन संपन्नता की कहानी दर्शाती है. 

Featured Video Of The Day
Kolkata: भारी बारिश से जगह-जगह जलभराव...बिगड़ी स्थितियां, Ground जीरो से देखें हालात | Floods