Sapna Choudhary: जिंदगी में कई विवादों से गुजर चुकी हैं सपना चौधरी, बेटे को जन्म देने पर खूब ट्रोल हुई थीं डांसिग क्वीन

सपना चौधरी का देसी अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद भाता है. सपना का एक आम डांसर से सेलिब्रिटी बनने का सफर किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत से उतार- चढ़ाव देखे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
सपना चौधरी का विवादों से रहा है गहरा नाता
नई दिल्ली:

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं है. सपना को उनके फैंस ने डांसिंग क्वीन नाम दे रखा है. सपना चौधरी का देसी अंदाज उनके चाहने वालों को बेहद भाता है. सपना का एक आम डांसर से सेलिब्रिटी बनने का सफर किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत से उतार- चढ़ाव देखे हैं. पहले भी सपना को लेकर इंडस्ट्री के गलियारों में खबरें जोरों पर रही हैं और सपना चौधरी अब भी आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं, करियर, शादी और बेबी होने तक सपना का विवादों से भी गहरा नाता है. आज हम आपको सपना चौधरी से जुड़े कुछ ऐसे ही विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

सुसाइड करने की कोशिश

पढ़कर आप जरूर शॉक हो गए होंगे, लेकिन यह सच है. उनके चाहने वालों को शायद ही पता होगा कि डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने एक बार सुसाइड करने की कोशिश की थी. नौबत यहां तक आ गई थी कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट तक करवाना पड़ा था. हालांकि, सपना की जान बचा ली थी गई, लेकिन सुसाइड करने के पीछे क्या वजह थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं हुई. 

बिग-बॉस 11 में मचाया था सपना ने धमाल

बिग बॉस के 11वें सीजन सपना चौधरी में नजर आई थीं. सलमान खान के इस रियलिटी शो में सपना ने अपना दबदबा कायम किया था. यहां लोगों ने उनका असली खेल देखा था. वह फेमस लोगों के बीच भी अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहीं. बिग बॉस के इस सीजन में उन्होंने खूब धमाल मचाया था. इस शो में एक बार उनकी अर्शी खान से बड़ी जबरदस्त लड़ाई हुई थी. इस दौरान सपना ने अर्शी को कुछ गलत कह दिया था, जिसके कारण अर्शी के प्रचारक ने सपना पर एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.

Advertisement

बेटे के जन्म भी विवादों के घेरे में

सपना चौधरी ने वीर साहू से गुपचुप तरीके से शादी की थी. इसके बाद जब वह मां बनी थीं तो सभी हैरान रह गए. एक तरफ तो उनके फैंस ने उन्हें मां बनने पर खूब बधाइयां दी थीं. वहीं, कुछ लोगों ने उन्हें बहुत ट्रोल भी किया था. क्योंकि कम ही लोगों को सपना की शादी के बारे में पता था. इसके बाद जब उनके बेटे के जन्म देने की खबर सामने आई तो लोगों ने उन्हें गलत ठहराया. जाहिर सी बात है इंडियन सोसाइटी ये बर्दाश्त नहीं कर सकती कि कोई लड़की शादी से पहले मां बने. हालांकि, फिर उनकी शादी के राज से पर्दा उठ चुका था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश