Sapna Choudhary ने 'लत लग जागी' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, वायरल हुआ Video

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपना चौधरी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

देसी क्वीन के नाम से देशभर में पहचान बनाने वाली हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस वीडियो के जरिए खूब धमाल मचाती हैं. उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर खूब देखे जाते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का फिर से एक डांस वीडियो खूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो में देसी क्वीन यानी सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) हरियाणवी सॉन्ग (Haryanvi Song) 'लत लग जागी' (Lat Lag Jaagi) पर स्टेज पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं.

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस डांस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके परफॉर्मेंस को देखने भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई थी. सपना चौधरी के इस थ्रोबैक वीडियो को त्रिमूर्ति कैसेट्स यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है. वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 92 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे भी सपना चौधरी की तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाते हैं. 

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनके कई म्यूजिक वीडियो रिलीज हुए हैं और कई कतार में हैं. सपना चौधरी ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ करियर की शुरुआत की थी. धीरे-धीरे वो हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती चली गई. सपना चौधरी बाद में 'बिग बॉस 11' का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए. 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में Cylinder Blast से लगी भीषण आग, कितना हुआ नुकसान? देखें रिपोर्ट