अब सपना चौधरी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, हरियाणा की डांसिंग क्वीन की लाइफ परदे पर उतारेंगे महेश भट्ट

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की कहानी अब बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. मशहूर निर्माता-निर्देशन महेश भट्ट ने डांसर की बायोपिक बनाने का फैसला किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मशहूर फिल्म निर्माता महेश भट्ट अपनी प्रोटेगे विनय भारद्वाज के साथ मिलकर हरियाणवी लोक कलाकार और मशहूर डांसर सपना चौधरी की अनोखी और प्रेरक कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं. "मैडम सपना" नाम की इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा. यह वही स्टूडियो है जिसने सोनी लिव पर महेश भट्ट के शो "पहचान" और खेल-ड्रामा फिल्म "हुकुस-बुकुस" (जिसमें दार्शिल सफारी और अरुण गोविल ने अभिनय किया है) जैसी सराहनीय परियोजनाएं प्रस्तुत की हैं.

फिल्म "मैडम सपना" हरियाणा की सड़कों से लेकर कांस के चमकते रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का प्रेरणादायक सफर पेश करेगी. यह फिल्म उनकी ज़िंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानी होगी. यह एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई. महेश भट्ट ने अपनी इस नई परियोजना के बारे में कहा, “सपना चौधरी की कहानी केवल एक महिला की निजी जीत नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज की बदलती सोच और मानसिकता का प्रतीक भी है. यह फिल्म हर उस महिला को समर्पित है जो अपनी अलग पहचान बनाने की हिम्मत रखती है.”

विनय भारद्वाज ने कहा, “हमें सपना चौधरी की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने का अवसर मिला है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. सपना की हरियाणा के एक छोटे से गांव की ऑर्केस्ट्रा डांसर से लेकर राष्ट्रीय आइकन बनने तक की यात्रा अद्वितीय है. यह फिल्म हरियाणवी संस्कृति, संगीत और वहां की जीवंतता का एक जश्न होगी.” फिल्म में हरियाणवी सिंगर और डांसर की शानदार दुनिया को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें "लौंडा डांस" और ऑर्केस्ट्रा डांसर की रंगीन जीवनशैली का दिलचस्प चित्रण होगा. "मैडम सपना" हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उसकी अनोखी परंपराओं का उत्सव मनाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu-Kashmir Assembly Elections: डल झील से 'हाउस VOTE': क्या J&K में अपने बूते सरकार बनाएगी BJP?