ना स्काई फोर्स, ना ही डाकू महाराज, 2025 की ये फिल्म बनी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, कमाई पहुंची 300 करोड़ के पार

फिल्म संक्रांतिकि वस्तुनानम बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे कूट रही है. फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरूआत ही बहुत जबरदस्त हुई थी. और कमाई का सिलसिला अब भी जारी है. जिसके दम पर फिल्म अब तीन सौ करोड़ रु. के क्लब में पहुंच चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉक्स ऑफिस पर वेंकटेश की मूवी का धमाल जारी
नई दिल्ली:

Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection: बड़े पर्दे पर साउथ के सुपर स्टार वेंकटेश जरा लंबा इंताजर करवा कर आए. लेकिन ऐसे आए कि उन्होंने अपने फैन्स के सारे शिकवे शिकायत ही दूर कर दीं. वो इंटरटेनमेंट का ऐसा जबरदस्त डोज लेकर कि उनका धमाल बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. उनकी फिल्म संक्रांतिकि वस्तुनानम बॉक्स ऑफिस पर जमकर पैसे कूट रही है. फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरूआत ही बहुत जबरदस्त हुई थी. और कमाई का सिलसिला अब भी जारी है. जिसके दम पर फिल्म अब तीन सौ करोड़ रु. के क्लब में पहुंच चुकी है.

 फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

आपको बता दें कि ये फिल्म 14 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी. उसके बाद से फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती चली जा रही है. फिल्म ने ने चार ही हफ्तों में 303 करोड़ रु की कमाई कर डाली है. कमाई के इन आंकड़ों के साथ फिल्म साल की पहली ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई है. वो भी सिर्फ साउथ की इंडस्ट्री में नहीं बल्कि हर वर्जन की फिल्म को टक्कर देते हुए वेंकटेश की ये फिल्म इस मुकाम पर पहुंची है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि संक्रांतिकि वस्तुनानम का कुल बजट 50 करोड़ रुपये है. ये फिल्म अनिल रवीपुडी और वेंकटेश के बीच की तीसरा कोलेबरेशन है. और, लगातार उनका साथ हिट भी हो रहा है.

Advertisement

ऐसी है फिल्म की कहानी

वेंकटेश इस मूवी में जबरदस्त कहानी के जरिए बॉक्स ऑफिस पर आए हैं. इस फिल्म में रोमांस और फैमिली ड्रामा भी हैं उसके साथ ही जबरस्त सस्पेंस और थ्रिल भी है. फिल्म में आपको एक हैप्पी मैरिड कपल नजर आएगा. जो बहुत सुकून से जिंदगी बिता रहा है. तब ही फिल्म में हीरो के एक्स की एंट्री हो जाती है और सीधीसादी लाइफ में भूचाल आ जाता है. इस एक्स को एक किडनेपिंग केस में हीरो की मदद चाहिए होती है. जब एक्स यानी कि वेंकटेश उसकी मदद के लिए जुटता है तो फिल्म में आते हैं कई मजेदार ट्विस्ट और थ्रिल्स. जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहे हैं. फिल्म के कलेक्शन से ये साबित हो रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 में Actor Prakash Raj ने लगाई डुबकी! सच आया सामने | Ai Generated Image | Kumbh 2025