इस एक्टर की स्मार्टनेस की दीवानी थी लड़कियां, मगर हादसे में जल गया था सिर से लेकर पांव तक, 13 महीने तक चला इलाज हुई 73 सर्जरी

अनंत महादेवन ने द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान नाम के शो में पंडित पुरनैया के रोल में थे. इस शो में दिवाली का एक सीन था. अनंत महादेवन उसी दिन मैसूर पहुंचे थे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हिस्टोरिक शो की शूटिंग में सिर से लेकर पांव तक जल गए थे संजय खान
नई दिल्ली:

शेर ए मैसूर के नाम से मशहूर सुल्तान, टीपू सुल्तान पर एक नायाब सीरियल भी बना था. इस सीरियल में बॉलीवुड के हिट एक्टर संजय खान ने टीपू सुल्तान की भूमिका अदा की थी. शो का पूरा नाम था द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान. इस शो से जुड़ा एक ऐसा भयानक किस्सा है जो आज भी इसमें काम कर चुके एक्टर्स के रोंगटे खड़े कर देता है. शो में अहम रोल अदा करने वाले एक्टर अनंत महादेवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस शो से जुड़ी चर्चा की है. और, उस हादसे के बारे में बताया है. जिसकी वजह से फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर संजय खान ने जिंदगी और मौत के बीच लंबा संघर्ष किया था और कई लोगों की जान भी चली गई थी.

सेट पर लगी थी आग

अनंत महादेवन ने द सॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान नाम के शो में पंडित पुरनैया के रोल में थे. इस शो में दिवाली का एक सीन था. अनंत महादेवन उसी दिन मैसूर पहुंचे थे. इसलिए रेस्ट करने का कह कर होटल चले गए. एक इंटरव्यू में अनंत महादेवन ने बताया कि थोड़ी ही देर में सेट से एक आदमी ने वहां आकर बताया कि सेट पर भीषण आग लगी है. वो सेट पर पहुंचे तो देखा कि लोग घबराहट में इधर से उधर भाग रहे हैं. लाशों का ढेर लगा हुआ है. जलने वालों में शो के लीड एक्टर संजय खान भी शामिल थे.

73 सर्जरी के बाद बचे संजय

अनंत महादेवन ने बताया कि हादसे की वजह से संजय खान को 63 प्रतिशत थर्ड डिग्री बर्न हुए थे. वो सिर से लेकर पांव तक जल चुके थे. उन की 73 सर्जरी भी हुई थी. करीब 13 महीने तक उनका इलाज जारी रहा. उन के बिना ही शो के 25 एपिसोड शूट किए गए थे. हालांकि उन्होंने छह महीने बाद काम पर वापसी की थी. और पुराने जख्म भुलाकर हिम्मत से काम लिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई