संजय दत्त की बेटी त्रिशला दत्त विदेश में रहते हुए भी बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड हैं. त्रिशला के बारे में जानने के लिए फैन्स काफी एक्साइटेड रहते हैं. त्रिशला दत्त सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और लगातार अपनी फोटो फैन्स के साथ शेयर करती हैं. त्रिशला की एक नई फोटो सामने आई है, जिसमें वे शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं. इन फोटो को त्रिशला ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें वह कार से इत्मिनान के साथ बैठी हैं, और बाहर बारिश हो सही है. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है, 'रेनी डेज.' त्रिशला दत्त ने पीले रंग का टॉप पहन रखा है, और ब्लू कलर की जीन्स है. इस तरह इस फोटो में उनका स्टाइलिश अंदाज भी कमाल का है.
त्रिशला दत्त संजय दत्त और ऋचा शर्मा की बेटी हैं. ऋचा शर्मा ने हम नौजवां, अनुभव, इंसाफ की आवाज और सड़क छाप जैसी फिल्मों में किया किया था. 1987 में उन्होंने संजय दत्त से शादी की, लेकिन शादी के दो साल बाद ही वह ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गईं थीं और 1996 में उनका निधन हो गया था. त्रिशला ने 2014 में अपनी पहली ड्रीम ट्रेसेज हेयर एक्सटेंशन लाइन शुरू की थी. वे न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस से लॉ में ग्रेजुएशन भी कर चुकी हैं. त्रिशला दत्त का जन्म 1988 में हुआ था. मां के निधन के बाद से ही त्रिशला न्यूयॉर्क में अपनी मौसी एना के साथ रहती है.
मलाइका अरोड़ा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अर्जुन कपूर मिलने के लिए पहुंचे