16वीं सालगिरह पर संजय दत्त ने पत्नी मान्यता के लिए लिखा प्यारभरा पोस्ट, बोले- 'दुनिया खत्म होने के बाद भी...'

संजय दत्त ने अपनी 16वीं शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी मान्यता के लिए एक बहुत ही प्यारभरा पोस्ट शेयर किया. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कपल ने एक दूसरे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय दत्त और मान्यता की शादी को हुए 16 साल
नई दिल्ली:

संजय दत्त ने अपनी 16वीं शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी मान्यता के लिए एक बहुत ही प्यारभरा पोस्ट शेयर किया. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कपल ने एक दूसरे की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता के साथ एक वीडियो साझा किया और कैप्शन में लिखा, “हैप्पी एनिवर्सरी मॉम, मेरे जीवन का सबसे अच्छा हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद और आपने मुझे जो 2 सबसे अद्भुत बच्चे दिए हैं, उनके लिए धन्यवाद, आपको सबसे ज्यादा प्यार". मां, दुनिया खत्म होने के बाद भी मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा, तुम्हें प्यार और सालगिरह मुबारक @maanayata". 

शिल्पा शेट्टी ने भी संजय दत्त की पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "Awww, आप दोनों को सालगिरह मुबारक हो, स्टे ब्लेस्ड". वहीं, मान्यता ने भी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें जोड़े को व्हाइट और ब्राउन कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल नोट भी लिखा. उन्होंने लिखा, "स्वीट सिक्सटीन!!! हमारे जीवन के खट्टे-मीठे पलों का जश्न मनाना...हमेशा...और हमेशा और एक साथ! तुम्हें हमेशा-हमेशा प्यार!!".

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि संजय दत्त और मान्यता ने 2008 में शादी की थी. शादी के दो साल बाद उन्हें जुड़वां बच्चे शहरान और इकरा हुए. वर्क फ्रंट की बात करें तो संजय दत्त अपनी आगामी फिल्म वेलकम 3 के लिए तैयारी कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव भी हैं. इनके अलावा, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कृष्णा अभिषेक भी फिल्म का हिस्सा होंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं