व्हिस्की ब्रांड की दुनिया में छाए संजय दत्त, चार महीने में बेची लाखों बोतल और कमा डाले इतने करोड़ रुपये

Sanjay Dutt Whiskey Brand: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त, जिन्हें हम संजू बाबा के नाम से भी जानते हैं, फिल्मों के साथ-साथ अब बिजनेस की दुनिया में भी अपने कदम रख चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Sanjay Dutt Whiskey Brand: व्हिस्की ब्रांड की दुनिया में छाए संजय दत्त
नई दिल्ली:

Sanjay Dutt Whiskey Brand: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त, जिन्हें हम संजू बाबा के नाम से भी जानते हैं, फिल्मों के साथ-साथ अब बिजनेस की दुनिया में भी अपने कदम रख चुके हैं. अभिनेता ने बीते साल शराब के बिजनेस में निवेश किया था और अपना खुद का व्हिस्की ब्रांड "द ग्लेनवॉक" लॉन्च किया था. यह ब्रांड कार्टेल एंड ब्रदर्स की ओर से शुरू किया गया है और संजय दत्त की पहचान ने इसे बाजार में तेजी से लोकप्रिय बना दिया है. 

संजय दत्त के व्हिस्की ब्रांड "द ग्लेनवॉक" की जबरदस्त सफलता

संजय दत्त (Sanjay Dutt) का व्हिस्की ब्रांड "द ग्लेनवॉक" ने लॉन्च के कुछ ही समय बाद मार्केट में जबरदस्त रिस्पॉन्स पाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल की शुरुआत के चार महीनों में ही "द ग्लेनवॉक" की 1,20,000 बोतलें बिक चुकी थीं. मुंबई, पुणे और ठाणे जैसे प्रमुख शहरों में सबसे अधिक बिक्री देखने को मिली है. इस दौरान ब्रांड ने करीब 19.20 करोड़ रुपये की कमाई की. संजय दत्त का लक्ष्य है कि अगले फाइनेंशियल ईयर तक 2.8 मिलियन बोतलें बेची जाएं, जो कि इस ब्रांड के लिए एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण लक्ष्य है. 

द ग्लेनवॉक व्हिस्की की कीमत और लोकप्रियता

"द ग्लेनवॉक" की एक बोतल की कीमत लगभग 1,550 रुपये से 1,600 रुपये तक है. इसकी कीमत कम होने के कारण इसे आसानी से खरीदा जा सकता है, जिससे यह अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच रहा है. संजय दत्त के नाम और उनके फैंस की संख्या के कारण यह ब्रांड तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. 

संजय दत्त का शराब बिजनेस: एक नया एंटरप्रेन्योरियल कदम

संजय दत्त सिर्फ एक सफल अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी हैं. उनके इस नए व्हिस्की ब्रांड के लॉन्च से यह साबित हो रहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स फिल्मों के साथ-साथ अपने भविष्य के लिए बिजनेस की दुनिया में भी निवेश करने से पीछे नहीं रहते. संजय दत्त से पहले, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा ने भी शराब के बिजनेस में कदम रखा था और अपनी बियर ब्रांड "युकसोम ब्रुअरीज" को स्थापित किया है.