सलमान खान के साथ दिखे संजय दत्त के बेटे शाहरान, वीडियो आया सामने तो फैंस बोले- बाबा का बेटा तो बड़ा हो गया

सलमान खान का दुबई से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह संजय दत्त के बेटे शाहरान के साथ दिख रहे हैं, जो कि हाइट में उनके बराबर हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
संजय दत्त के बेटे शाहरान से मिले सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान इन दिनों दुबई में हैं. जहां से नए नए वीडियो सामने आ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाईजान को सुपरस्टार संजय दत्त के बेटे शाहरान दत्त के साथ देखा जा सकता है. इस वीडियो को देख फैंस भी कहते नजर आ रहे हैं कि संजू बाबा का बेटा कितना बड़ा हो गया है. वहीं फैंस तो उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में भी सोचने लगे हैं और हार्ट इमोजी से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. इस खूबसूरत वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्साइटमेंट कमेंट सेक्शन में बयां कर दिया है. 

पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सलमान खान ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे हैं. जबकि शाहरान को भी ब्लैक टीशर्ट और पैंट में देखा जा सकता है. क्लिप में दोनों एक-दूसरे से मिलते हुए एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं शाहरान की हाइट सलमान खान के बराबर हो गई है. ये देखकर फैंस भी बेहद खूश नजर आ रहे हैं. 

इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, संजय दत्त के बेटे शाहरान दुबई में कराटे कॉम्बैट इवेंट के लिए सलमान के साथ नजर आए. दरअसल, शाहरान अल नासर की अंडर-14 टीम का हिस्सा है, यह एक ऐसा क्लब जिसने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को साइन करने के बाद ध्यान आकर्षित किया था. बार्सिलोना अकादमी दुबई की अंडर-14 टीम के खिलाफ हाल ही में एक मैच में, शाहरान ने खेल पर हावी होकर और विरोधियों को कुशलता से चकमा देकर अपने फुटबॉल कौशल दिखाया था. 

गौरतलब है कि शाहरान, संजय दत्त और उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के बेटे हैं. वहीं उनकी ट्विन सिस्टर इकरा हैं. जबकि संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा से बेटी त्रिशाला हैं. 

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Japan Visit: भारत क्यों कहता है यार हो तो जापान जैसा | Trump Tariff | X Ray Report