संजय दत्त के बेटे शहरान हाइट में हो गए हैं पापा के कंधे के बराबर, क्यूटनेस देख कर फैंस बोले- दत्त परिवार का अगला सुपरस्टार

बॉलीवुड के एक और स्टार किड हैं जो भले लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन बेहद काबिल होने के साथ ही लुक्स में भी बेहद अट्रैक्टिव हैं. हम बात कर रहे हैं संजय दत्त और मान्यता दत्त के बेटे शहरान की.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
संजय दत्त के बेटे शहरान में दिखती है पापा की झलक
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉलीवुड के स्टार किड्स की चर्चा हर जगह हो रही है. चाहे अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन हो या फिर सैफ अली खान के बेटे तैमूर. बॉलीवुड के एक और स्टार किड हैं जो भले लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन बेहद काबिल होने के साथ ही लुक्स में भी बेहद अट्रैक्टिव हैं. हम बात कर रहे हैं संजय दत्त और मान्यता दत्त के बेटे शहरान की.

शहरान कराटे प्रैक्टिस करते हैं. हाल ही में संजय दत्त ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए बताया था कि शहरान ने ‘फुल स्प्लिट' कर लिया है और ये उनके लिए गर्व का क्षण है.

संजय की बचपन की तस्वीर देखने पर वह बिल्कुल शहरान जैसे ही नजर आते हैं. संजय बेटे शहरान के बेहद करीब भी हैं. दोनों एक स्ट्रांग बॉन्डिंग शेयर करते हैं. संजय बेटे के साथ मिलकर फुटबॉल खेलना भी पसंद करते हैं.

Advertisement

बता दें कि संजय दत्त ने तीन शादियां की. उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा थी और दूसरी रिया पिल्लई थीं. इसके बाद साल 2008 में संजय ने मान्यता से शादी की. मान्यता से उन्हें दो बच्चे हैं, बेटी इकरा और बेटा शहरान.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: 'AAP की प्रचार गाड़ी को रोका गया', CM Atishi का BJP पर बड़ा आरोप