VIDEO: फोटो लेने आए फैन को संजय दत्त ने मारा थप्पड़, जानें आखिर क्यों आया संजू बाबा को गुस्सा !

संजय दत्त का फैंस के साथ कब मूड बदल जाए यह किसी को पता नहीं होता है. अब दिग्गज एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने एक फैन को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
संजय दत्त ने फैन को मारा थप्पड़
नई दिल्ली:

संजय दत्त बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों में से एक हैं. वह फिल्मों के अलावा अपने बयानों और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. संजू बाबा की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. हर कोई उनके साथ एक तस्वीर क्लिक करवाने के लिए बेताब रहता है. हालांकि संजय दत्त का फैंस के साथ कब मूड बदल जाए यह किसी को पता नहीं होता है. अब दिग्गज एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने एक फैन को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. 

इंस्टा बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर का यह वीडियो उनकी पत्नी मान्यता दत्त के साथ है. जिसमें वह दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. पैपराजी की भीड़ देख संजय दत्त पैपराजी से कहते हैं कि वो लोग अपने घर जाएं क्योंकि बारिश हो रही है. तभी उनका एक फैन मोबाइल लेकर उनके पास पहुंच जाता है. 

Advertisement

संजय दत्त के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब यह फैन जब अपना फोन खोलने की कोशिश करता है तब संजय दत्त उसको थप्पड़ मारते हुए कहते हैं, 'जल्दी खोल ना.' वहीं संजय दत्त यह थप्पड़ तेज से नहीं मारते हैं और वहीं फैन हंसने लगता है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि जल्द संजय दत्त फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म अगले महीने 6 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: फिर गिड़गिड़ाए PM Shehbaz Sharif, क्यों बार-बार लगा रहे गुहार? | PM Modi