संजय दत्त बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों में से एक हैं. वह फिल्मों के अलावा अपने बयानों और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. संजू बाबा की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है. हर कोई उनके साथ एक तस्वीर क्लिक करवाने के लिए बेताब रहता है. हालांकि संजय दत्त का फैंस के साथ कब मूड बदल जाए यह किसी को पता नहीं होता है. अब दिग्गज एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने एक फैन को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं.
इंस्टा बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने संजय दत्त का एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर का यह वीडियो उनकी पत्नी मान्यता दत्त के साथ है. जिसमें वह दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. पैपराजी की भीड़ देख संजय दत्त पैपराजी से कहते हैं कि वो लोग अपने घर जाएं क्योंकि बारिश हो रही है. तभी उनका एक फैन मोबाइल लेकर उनके पास पहुंच जाता है.
संजय दत्त के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब यह फैन जब अपना फोन खोलने की कोशिश करता है तब संजय दत्त उसको थप्पड़ मारते हुए कहते हैं, 'जल्दी खोल ना.' वहीं संजय दत्त यह थप्पड़ तेज से नहीं मारते हैं और वहीं फैन हंसने लगता है. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि जल्द संजय दत्त फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आने वाले हैं. उनकी यह फिल्म अगले महीने 6 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.