अपने 65वें बर्थडे को संजय दत्त ने बनाया शानदार, खरीद डाली ये लग्जरी कार

संजय दत्त ने अपने जन्मदिन पर खुद को एक शानदार तोहफा दिया है. उन्होंने अपने लिए एक रेंज रोवर एसयूवी खरीदी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वें जन्मदिन पर संजय दत्त ने खुद को गिफ्ट की रेंज रोवर एसयूवी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर स्थापित हो चुके एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को 65 साल के हो गए. अपने जन्मदिन पर संजय दत्त ने अपने लिए एक नई रेंज रोवर एसयूवी कार खरीदी है. 29 जुलाई को अपने जन्मदिन के दिन संजय दत्त ने ये खास दिन अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मनाया. इसके बाद वो घर से बाहर आए और पैपराजी को हाय कहा. घर के बाहर अपने फैंस का भी एक्टर ने अभिवादन किया. इसी दौरान लोगों ने उनकी ब्रांड न्यू रेंज रोवर एसयूवी की झलक देखी. आपको बता दें कि संजय दत्त इसी कार के जरिए अपने परिवार के लोगों के साथ बाहर भी गए. लोगों ने इस ब्लैक कलर की एसयूवी की झलक देखकर इसका वीडियो भी बनाया.
 

पत्नी मान्यता दत्त ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
संजय दत्त के जन्मदिन पर उनके लाखों चाहने वालों ने उनको बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की दुआ की. आपको बता दें कि संजय दत्त के जन्मदिन पर उनकी पत्नी मान्यता दत्त इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी पोस्ट के जरिए अपने हबी को बर्थडे विश किया था. उन्होंने ढेर सारे कपल्स फोटो के साथ एक इमोशनल पोस्ट लिखकर संजय दत्त को विश किया था. इसके अलावा  संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त ने भी अपने पिता को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके बर्थडे विश किया था. उन्होंने लिखा था - आई लव यू पॉप्स ..हैप्पी बर्थडे.

Advertisement

Advertisement


सन ऑफ सरदार में अजय देवगन के साथ दिखेंगे संजय दत्त
करियर की बात करें तो रॉकी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त इतने सालों बाद भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं. अब वो टॉलीवुड में भी फिल्में कर रहे हैं और केजीएफ 2 में उनकी शानदार एक्टिंग देखकर लोग हैरान हो गए थे. बॉलीवुड के लिए उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट सन ऑफ सरदार 2 है जिसमें वो अजय देवगन के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा आदित्य धर की एक फिल्म के लिए भी उनको साइन किया गया है जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ दिखेंगे. इसके अलावा संजय दत्त तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Vehicle Scrapping Policy: कबाड़ गाड़ी से होगा फायदा, जानिए कैसे सस्ती मिलेगी नई कार?