शाहरुख खान ही नहीं 'जवान' में छाए संजय दत्त भी, संजू बाबा का फिल्म से जुड़ा ये वीडियो देख आप भी बजाएंगे तालियां

जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण (कैमियो रोल में), सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
शाहरुख खान ही नहीं 'जवान' में छाए संजय दत्त भी
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने एक बार फिर से फिल्म जवान से दर्शकों के दिलों की जीत लिया है. फिल्म में उनके साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण (कैमियो रोल में), सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. शाहरुख खान के साथ इन सभी की एक्टिंग को भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन उस वक्त सिनेमाघर में बैठे दर्शक हैरान हो गए जब जवान में संजय दत्त की एंट्री हुई. जी हां, संजय दत्त की एंट्री पर सिनेमाघरों में जमकर सीटियां बजी हैं. 

संजय दत्त जवान में कैमियो रोल कर रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया फिल्म जवान से जुड़ा संजय दत्त की सीन वायरल हो रहा है. जिसमें वह सेना को जेल का दरवाजा तोड़ने का निर्देश देते दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में संजय दत्त को बिल्कुल साउथ के गेटअप में देखा जा सकता है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. आपको बता दें कि फिल्म जवान में शाहरुख खान डबल रोल कर रहे हैं. दोनों ही रोल में उन्होंने दर्शकों के दिलों को जीत लिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान ने जवान में अपना एक ऐसा रोल किया है जो उन्होंने इससे पहले सिर्फ एक बार 22 साल पहले किया था. जी हां, किंग खान 22 साल बाद वह अपने इस रोल को दोहरा रहे हैं.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं शाहरुख खान के पुलिस ऑफिसर रोल की. फिल्म जवान में वह एक ऑफिस की भूमिका अदा कर रहे हैं. वह अपने करियर में 22 साल बाद एक पुलिस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान ने फिल्म 'वन 2 का 4' में एसीपी अरुण वर्मा का रोल किया था. इससे पहले और बाद में किंग खान ने कभी पुलिस ऑफिसर का रोल नहीं किया था. यह फिल्म साल 2001 में आई थी. 22 साल बाद उन्होंने दूसरी बार फिल्म जवान में पुलिस ऑफिसर का रोल किया है. जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Supreme Court vs Allahabad High Court: 13 जजों का विद्रोह, Justice Prashant Kumar पर फैसला वापस