जेल में संजय दत्त ने सीखी थीं ये चीजें और बना ली थी बॉडी, संजू बाबा से मिलने गए थे शाहरुख खान सहित ये एक्टर्स

संजय दत्त बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक रहे हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. संजय दत्त आर्म एक्ट के तहत जेल भी जा चुके हैं. अपने जेल जाने के अनुभव को वह कई बार इंटरव्यू में भी शेयर कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जेल में संजय दत्त ने सीखे थी ये चीजें और बना ली थी बॉडी
नई दिल्ली:

संजय दत्त बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक रहे हैं, जो फिल्मों के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. संजय दत्त आर्म एक्ट के तहत जेल भी जा चुके हैं. अपने जेल जाने के अनुभव को वह कई बार इंटरव्यू में भी शेयर कर चुके हैं. अब संजय दत्त ने एक बार फिर से अपने जेल जाने के अनुभव को बताया है. हाल ही में वह अपने करीबी दोस्त एक्टर सुनील शेट्टी के साथ डिस्कवरी के शो स्टार बनाम फूड सर्वाइवल में पहुंचे. जहां दोनों स्टार ने अपने फेवरेट खाने से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. 

80 के दशक बनाम अब के बॉलीवुड के मुद्दे पर बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, 'हम सभी स्टार के बीच बहुत ज्यादा बॉन्डिंग थी. हम एक साथ थे, हमने एक साथ कई फिल्मों में काम किया.' अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए संजय दत्त ने कहा, 'अगर आप ठाणे जेल के बाहर की तस्वीरें देखेंगे तो मैं पहली बार जेल गया था - अन्ना (सुनील शेट्टी), अक्षय, अजय, शाहरुख, हर कोई आया और मुझसे मिला. मुझे जेल की सजा काटने से कोई राहत नहीं मिली, तो फिर इसके बारे में ज्यादा क्यों सोचा जाए? 

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे मन बनाना पड़ा कि हां मुझे जाना है. मुझे इसका सामना करना होगा. छह वर्षों में, मैंने इसका सामना किया, इसे प्रबंधित किया, इसका ज्यादातर फायदा उठाया और इससे सीखा. मैंने उस समय का इस्तेमाल खाना बनाना, धर्मशास्त्र और वर्कआउट करने में बिताया था. मैं बेहतर बॉडी बनाकर बाहर आया था.' इसके अलावा संजय दत्त ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. आपको बता दें कि वह जल्द साउथ की फिल्म लियो में नजर आने वाले हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?