संजय दत्त की बेटी बनेगी हीरोइन, बेटा बनेगा फिल्म स्टार! बच्चों के फिल्मी करियर पर संजू बाबा ने दिया ये जवाब

संजय दत्त बहुत जल्द रणवीर सिंह के साथ धुरंधर में एक दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं. इससे पहले जानिए अपने बच्चों को लेकर उन्होंने क्या बात कही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
संजू बाबा के बच्चों का फेवरेट एक्टर कोई और!
नई दिल्ली:

65 की उम्र के इस बेहतरीन एक्टर ने खुद को हिंदी सिनेमा में टॉप स्टार के रूप में बनाए रखा है. इन्होंने बॉलीवुड में एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. हम बात कर रहें हैं मुन्ना भाई उर्फ संजय दत्त की. संजू बाबा की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वो कई लोगों के फेवरेट स्टार हैं. हालांकि उनके बच्चों को कोई और ही स्टार पसंद है. अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपने बच्चों के फेवरेट एक्टर के बारे में बताया.

बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेल चुके संजय दत्त ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में बताया कि उनके बच्चे आज के जमाने के इस एक्टर के बहुत बड़े वाले फैन हैं. इंटरव्यू के दौरान जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उनके बच्चें उनके नक्शेकदम पर चलने में दिलचस्पी रखते हैं और क्या उनमें भी उनकी तरह ही फिल्मों के लिए जुनून है तो उन्होंने हंसते हुए कहा की "वे फिल्में जरूर देखते हैं लेकिन मैं उनका फेवरेट एक्टर नहीं हूं. मेरे बच्चों को टाइगर श्रॉफ और आज की जनरेशन वाले एक्टर बेहद पसंद हैं जो कि अच्छी बात है." 

Advertisement

संजय ने आगे कहा कि वह अपने बच्चों को फिल्म या किसी दूसरे फील्ड में अपना करियर बनाने का फैसला करने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी करने और अच्छी यूनीवर्सिटी जाने के लिए एनकरेज करते हैं. आपको बता दें कि संजय ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया. एक्टर ने कहा कि, "यह एक बहुत ही शानदार जगह है और सिनेमा के तरफ उनकी जिम्मेदारी वैसी ही है - आम जनता के इंट्रेस्ट को ध्यान में रखना, स्क्रीन पर हीरो को आगे बढ़ाना और वह सब करना जो मुझे लगता है कि बॉलीवुड अब करना भूल गया है." उन्होंने आगे बताया कि उन्हें साउथ के फिल्म निर्माताओं के साथ शूटिंग करना बहुत पसंद है क्योंकि वो फिल्में बनाने के लेकर काफी जुनूनी होते हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि बॉलीवुड में भी फिल्में बनाने का ऐसा ही जुनून वापस आएगा.

Advertisement

संजय दत्त ने कहा कि बॉलीवुड को पुराने दिनों को फिर से याद करने और उस सिनेमा को तलाशने की जरूरत है जो कभी इंडस्ट्री का जश्न मनाता था. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि इस तरह की फिल्में वापस आ जाएं क्योंकि आज हमारे पास यही कमी है. हमें बस अपनी जड़ों की ओर लौटना चाहिए." हाल ही में संजय दत्त दो फिल्मों में नजर आए. पहली भूतनी, जो सिद्धांत सचदेव की लिखी और उन्हीं के डायरेक्शन में बनी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 में एक पुलिसवाले का रोल किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: 14 देशों पर दागा टैरिफ 'बम' फिर India संग व्यापार पर क्या बोले ट्रंप | Japan |NDTV