63 की उम्र और कुल्हाड़ी संग गजब का देसी वर्कआउट, संजय दत्त का वीडियो देख फैन्स बोले- हमारे यहां इसे मजदूरी कहते हैं

संजय दत्त बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. 63 साल की उम्र में भी वह फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. इस उम्र में भी वह खुद को फिट रखने के लिए काफी वर्क आउट करते हैं. इतना ही नहीं अब खुद को फिट रखने के लिए संजय दत्त ने देसी वर्कआउट शुरू कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
63 की उम्र और कुल्हाड़ी संग गजब का देसी वर्कआउट
नई दिल्ली:

संजय दत्त बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. 63 साल की उम्र में भी वह फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. इस उम्र में भी वह खुद को फिट रखने के लिए काफी वर्क आउट करते हैं. इतना ही नहीं अब खुद को फिट रखने के लिए संजय दत्त ने देसी वर्कआउट शुरू कर दिया है. देसी वर्कआउट करते हुए एक्टर का वीडियो भी सामने आया है, जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. संजय दत्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.

संजय दत्त ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपने देसी वर्कआउट का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिग्गज एक्टर कुल्हाड़ी से लकड़ी काटते दिखाई दे रहे हैं. 26 सेकेंड के इस वीडियो में संजय दत्त को लगातार लड़की काटते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'बुनियादी वर्कआउट पर वापस लौटना! लकड़ी काटना वर्कआउट करने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है, इससे बॉडी के पूरे ऊपरी हिस्से का वर्कआउट होता है, अच्छा काम हुआ, इसे जारी रखना होगा, इसे आजमाएं, आपको यह पसंद आएगा.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर संजय दत्त का यह वर्कआउट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई फैंस ने संजय दत्त के वर्कआउट की तारीफ की है तो वहीं बहुतों ने मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक फैन ने अपने कमेंट में लिखा, 'भाई ने बोला करने का मतलब करने का.' दूसरे ने लिखा, 'मैं मदद करूं.' अन्य ने लिखा, 'हमारे यहां इसे मजदूरी कहते हैं.' इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट किए हैं.  

Advertisement

"और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10