बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम ने मचाया गदर, फिल्म ने छाप डाले इतने रुपये

Sanam Teri Kasam Re Release: नौ साल पहले सिनेमाघरों में आई सनम तेरी कसम का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sanam Teri Kasam Re Release: बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम ने मचाया गदर
नई दिल्ली:

Sanam Teri Kasam Re Release: नौ साल पहले सिनेमाघरों में आई सनम तेरी कसम का इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है. बीते दिनों यह फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सनम तेरी कसम में हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में हैं. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सनम तेरी कसम पहली बार जब साल 2016 में रिलीज हुई थी तो यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अब री रिलीज होकर सनम तेरी कसम ने कमाई के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ डाला है. 

हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 25.16 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है. सनम तेरी कसम ने पहले दिन 5.14 करोड़ रुपये कमाकर अच्छी शुरुआत की. दूसरे दिन 6.22 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इसने रफ्तार पकड़ी और तीसरे दिन 7.21 करोड़ रुपये की कमाई के साथ टॉप पर पहुंच गई. हालांकि चौथे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट आई और यह 3.52 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 3.07 करोड़ रुपये रह गई, लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी.

Advertisement

आपको बता दें कि सनम तेरी कसम का कुल बजट करीब 25 करोड़ रुपये था. साल 2016 में नौ साल पहले जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो इसका कुल 8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन री रिलीज के बाद सनम तेरी कसम ने रिकॉर्ड बना डाला है. फिल्म की कहानी हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन के इर्दगिर्द घूमती है. जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. सनम तेरी कसम को टीवी पर भी काफी प्यार मिल चुका है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran की "Blood Rain" का रहस्य! खून जैसी लाल बारिश का असली कारण | Shocking Nature Phenomenon | Hormuz