सनम तेरी कसम री-रिलीज से कमा पाएगी 100 करोड़? डायरेक्टर्स ने बताया अब तक हुई कितनी कमाई

सनम तेरी कसम नौ साल बाद दोबारा रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. इस फिल्म की डायरेक्टर जोड़ी राधिका राव और विनय सप्रू ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि फिल्म 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन क्रॉस कर सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सनम तेरी कसम री-रिलीज से कमा पाएगी 100 करोड़? डायरेक्टर्स ने बताया अब तक हुई कितनी कमाई
Sanam Teri Kasam: जानें कैसा रहा सनम तेरी कसम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म सनम तेरी कसम 9 साल पहले रिलीज हुई थी. नौ साल पहले ये फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी मगर जब इसे इस वैलेंटाइन वीक पर दोबारा रिलीज किया गया है तब से ये छा गई है. लोग एक नहीं बल्कि दो-दो बार जाकर सनम तेरी कसम देख रहे हैं. ये फिल्म बाकी फिल्मों से भी अच्छी कमाई कर रही है. इतना ही नहीं सनम तेरी कसम ने अपना लाइफटाइम कलेक्शन भी बीट कर दिया है. जिस तरह से ये कमाई कर रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि सनम तेरी कसम 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है. फिल्म के 100 करोड़ के कलेक्शन के बारे में इसकी डायरेक्टर जोड़ी राधिका रावल और विनय सपरू ने एनटीडीवी को चौंकाने वाली जानकारी दी.

सनम तेरी कसम के डायरेक्टर्स ने एनडीटीवी से खास बातचीत में फिल्म के कलेक्शन को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये क्रॉस करेगा. अभी कलेक्शन 70 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. हां ये कह सकते हैं कि इस वक्त हिंदुस्तान के सिनेमा की सबसे बड़ी रीरिलीज हुई है. तो ये अपनेआप में हिस्ट्री में बन जाता है. फिल्म के मेकर्स ने कहा कहीं न कहीं इसमें महादेव की कृपा भी शामिल है.

Advertisement

सनम तेरी कसम को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं. ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी. सनम तेरी कसम के मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट की भी अनाउंसमेंट कर दी है. जिसके बाद से फैंस में इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट हैं. अब देखना होगा फिल्म की कास्ट में कौन नजर आने वाला है. हालांकि 'सनम तेरी कसम 2' से पहले 'जानम तेरी कसम' रिलीज होगी, जिसे 14 फरवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Lal Chowk पर मौजूद पर्यटक और कश्मीरी लोगों ने बयां किया अपनी दर्द