सना खान पूल में बत्तख पर बैठ कर रही थीं इंजॉय, खुशी में इतना उछलीं की गिरीं धड़ाम से...देखें Video

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे मालदीव के पूल में प्लास्टिक के एक बत्तख पर बैठी इंजॉय करती हुई नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सना खान का फनी वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

पूर्व एक्ट्रेस सना खान इन दिनों पति मुफ़्ती अनस सैयद के साथ मालदीव छुट्टियां मनाने गई हैं. भले ही वे अब ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा न हों, लेकिन फैंस आज भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बीते दिनों उनका पति के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें अनस उन्हें जोर-जोर से झूला झुलाते नजर आ रहे थे. फैंस इस वीडियो को देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए थे. वहीं अब सना ने एक और वीडियो शेयर किया है, जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. 

सना खान ने की बत्तख की सवारी 

हाल ही में सना खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे मालदीव के पूल में प्लास्टिक के एक बत्तख पर बैठी इंजॉय करती हुई दिख रही हैं. वीडियो में अनस उनसे पूछते हैं कि 'मजा आ रहा है?', जिसका जवाब सना जोरों से चिल्लाते हुए 'यस' में देती हैं. तभी अचानक सना अपना बैलेंस खो देती हैं और पूल में धड़ाम से गिर जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस भी कमेंट कर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. इस फनी वीडियो को शेयर करने के साथ ही सना लिखती हैं, 'टाइमिंग तो देखो मेरे फॉल की. अल्लाह की कुदरत पे. बहुत तेज हवा है इसलिए इसे संतुलित करना बहुत कठिन है'.

Advertisement

बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं सना खान 

आपको बता दें कि सना का जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों से की थी. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में भी काम किया. सना हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में अपना टैलेंट दिखा चुकी हैं. सना ने पिछले साल सूरत के कारोबारी मुफ़्ती अनस सैयद के साथ निकाह किया था, जो कि लोगों के बीच खूब चर्चा में रही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manipur Violence: अब Kangpokpi के SP का फोड़ा सिर, थाने में तोड़फोड़ और पत्थरबाजी, फिर दहला मणिपुर
Topics mentioned in this article