Samrat Prithviraj On OTT: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद अब ओटीटी पर किस्मत आजमाएगी अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज', मेकर्स ने बनाया ये खास प्लान

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया है. उनकी यह फिल्म अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर सकती.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अभिनेता अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया है. उनकी यह फिल्म अपने बजट की आधी कमाई भी नहीं कर सकती. जिसके बाद से अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj Flop) को फ्लॉप माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ जगह पर तो दर्शकों की कमी के चलते शो तक कैंसिल करने पड़े हैं. ऐसे में अब फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के मेकर्स ने हो रहे घाटे को पूरा करने के लिए बड़ा प्लान बनाया है. 

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा. ओटीटी नियमों के अनुसार सिनेमाघर में रिलीज होने वाली फिल्म को 30 से 40 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाता है. लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो नुकसान की भरपाई करने के लिए फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को समय से पहले रिलीज किया जाएगा. 

गौरतलब है कि यश राज फिल्म्स ने इस साल अपनी फिल्मों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है, जोकि 4 से 8 हफ्ते तक का है. अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है तो यश राज फिल्म्स उसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने में 4 हफ्ते से ज्यादा का समय ले सकता है, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. 

ऐसे में अब यश राज फिल्म्स इसको 4 हफ्ते के बाद रिलीज कर सकती है. ऐसे की कुछ अभिनेता रणवीर सिंह की फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' के साथ भी किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकती तो उसको जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर किया गया है. खबरों के मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025 | BJP ने जारी किया संकल्प पत्र का दूसरा हिस्सा | NDTV India