अक्षय कुमार को पहली बार मिला था कान फिल्म फेस्टिवल में न्योता, नहीं जाने पर एक्टर ने अब जताया अफसोस, कही ये बात

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में से एक थे जिन्हें कान फिल्म फेस्टिवल का पहली बार न्योता मिला था. लेकिन वह इस फेस्टिवल में शामिल नहीं हो सके. जिसको लेकर उन्हें अब दुख जताया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अक्षय कुमार
नई दिल्ली:

पिछले महीने कान फिल्म फेस्टिवल हुआ था. इस फेस्टिवल में भारत के कई फिल्मी और टीवी सितारों ने हिस्सा लिया था. 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का न्योता ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े कलाकारों को मिला था. वहीं अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में से एक थे जिन्हें कान फिल्म फेस्टिवल का पहली बार न्योता मिला था. लेकिन वह इस फेस्टिवल में शामिल नहीं हो सके. जिसको लेकर उन्हें अब दुख जताया है. 

अक्षय कुमार ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं. इस दौरान अक्षय कुमार ने 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा न बनने पर दुख जाता है. उन्होंने कहा, 'मेरी लाइफ में यह पहला मौका था जब मुझे कान के लिए न्योता मिला था. इससे पहले मुझे किसी ने कान के लिए बुलाया ही नहीं था.'

इससे पहले आज तक कान के लिए न्योता न मिलने को लेकर अक्षय कुमार कहा है कि वह शायद उस लायक फिल्म नहीं बनाते जो कान में शामिल हो हैं. अभिनेता ने आगे कहा, 'हो सकता मैंने ऐसी कोई फिल्म न की हो जो कान तक जा सके. नहीं बुलाया अब नहीं बुलाया, इसमें शर्म की क्या बात है.' इसके अलावा अक्षय कुमार ने और भी ढेर सारी बातें कीं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार पिछले महीने कोविड 19 का शिकार हो गए थे. 

वह 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने वाले थे. लेकिन कोरोना से संक्रमित होने के बाद उन्होंने इसका हिस्सा न बनने का फैसला किया. हालांकि अब अक्षय कुमार पूरी तरह से ठीक हैं. वहीं अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी यह फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अक्षय कुमार इन दिनों अपनी इस फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Chandrashekhar Azad ने India-Pakistan Ceasefire पर सरकार से पूछे सवाल