रेस एक्ट्रेस की 14 साल बाद बड़े परदे पर हॉरर फिल्म से वापसी, पिशाचों की दुनिया में रखने जा रही कदम- देखें वीडियो

धीरे-धीरे कई कलाकार पर्दे पर फिर से वापसी कर रहे हैं. अब बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस वापसी करने वाली है, जो जॉन अब्राहम, सैफ अली खान और अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
14 साल बाद पर्दे वापसी कर रही हैं जॉन अब्राहम की ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

धीरे-धीरे कई कलाकार पर्दे पर फिर से वापसी कर रहे हैं. अब बड़े पर्दे पर बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस वापसी करने वाली है, जो जॉन अब्राहम, सैफ अली खान और अक्षय कुमार के साथ हिट फिल्में दे चुकी हैं. यह एक्ट्रेस अब 14 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं. हम जिस हीरोइन की बात कर रहे हैं, उनका नाम समीरा रेड्डी है. जी हां, समीरा रेड्डी की आगामी हॉरर थ्रिलर ‘चिमनी' का टीजर आ चुका है, जो रहस्य, डर और भावनाओं से भरपूर है. फिल्म में समीरा एक बार फिर स्क्रीन पर जलवा बिखेरती नजर आएंगी. इस बार एक ऐसी मां के रूप में जो अपनी बेटी को एक दुष्ट आत्मा के चंगुल से बचाने की लड़ाई लड़ती है. गगन पुरी द्वारा निर्देशित और शाह क्रिएटिव एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित ‘चिमनी' में समीरा के साथ प्राची ठाकुर, शार्दुल राणा, आदित्य कुमार, प्रीति चौधरी और सौरभ अग्निहोत्री जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे.

यह फिल्म चंदेरी के एक शापित महल में रहने वाली एक दुखी मां की कहानी है, जिसकी बेटी पर एक पिशाच का साया है. जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, वह एक खौफनाक रहस्य फीटस इन फीटू (fetus in fetu) से जुड़ी साजिशों और इंसानी बुराइयों के जाल में उलझती जाती है.

समीरा रेड्डी ने कहा
“मैं काली के किरदार से तुरंत जुड़ गई क्योंकि उसमें एक रहस्यमय ऊर्जा है. इस रोल में मुझे तीन अलग-अलग जीवन चरण निभाने थे, एक नई दुल्हन, एक मां और फिर 60 की उम्र में. हर फेज में गहराई थी और शूटिंग के दौरान उनमें स्विच करना एक चुनौती भी था. लेकिन मुझे किरदार में डूबने में बहुत मजा आया और मुझे लगता है कि दर्शक इसे बेहद रोमांचक और भावनात्मक पाएंगे.”

निर्देशक गगन पुरी ने साझा किया
“हम काली के लिए एक ऐसा चेहरा ढूंढ रहे थे जो परिपक्व, दमदार और देसी लगे. कास्टिंग डायरेक्टर ने समीरा का नाम सुझाया और पहले हमने सोचा कि क्या वह यह किरदार निभा पाएंगी? लेकिन फिर मैंने उनका एक इंस्टाग्राम रील देखा और मुझे लगा कि वो बिल्कुल फिट हैं. लुक टेस्ट के दौरान मेरा भरोसा और पक्का हो गया, उन्होंने कमाल का काम किया है.” हालांकि फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन टीज़र ने पहले ही दर्शकों के बीच जिज्ञासा और उत्सुकता जगा दी है. ‘चिमनी' एक ऐसा अनुभव साबित होगा जो डर के साथ-साथ दिल को भी छू जाएगा.

Featured Video Of The Day
Bihar-Nepla Flood News: मानसून का 'अक्टूबर' अटैक | GROUND REPORT | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article