वही स्टाइल वही अंदाज, शाहरुख खान के इस हमशक्ल को देख लोग बोले- ये तो असली SRK से ज्यादा असली है

Shah Rukh Khan Doppelganger: फिल्मी सितारों के कई हमशक्ल सुर्खियों में बने रहते हैं. अब तक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों के हमशक्ल देखने को मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के हमशक्ल को देख हैरान हुए फैंस
नई दिल्ली:

Shah Rukh Khan Doppelganger: फिल्मी सितारों के कई हमशक्ल सुर्खियों में बने रहते हैं. अब तक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय कुमार सहित कई कलाकारों के हमशक्ल देखने को मिल चुके हैं. यह हमशक्ल इन सितारों की तरह खूब चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर से शाहरुख खान का एक हमशक्ल चर्चा में हैं. किंग खान के इस हमशक्ल का नाम इब्राहिम कादरी. इब्राहिम कादरी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं. वह शाहरुख खान के गानों पर अक्सर रील शेयर करते रहते हैं. 

इब्राहिम कादरी इन दिनों अपनी लेटेस्ट वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान के बूढ़े वाले लुक में दिख रहे हैं. व्हाइट शर्ट, रब जींस और चश्मा लगाए इब्राहिम कादरी बिल्कुल शाहरुख खान की तरह दिख रहे हैं. उनका स्टाइल भी किंग खान की याद दिल रहा है. इब्राहिम कादरी के इस वीडियो के बैकग्राउंड में परदेस फिल्म का गाना जरा तस्वीर से तू निकलकर सामने आया बज रहा है. 

आपको बता दें कि इब्राहिम कादरी यानी कि शाहरुख खान का हमशक्ल साल 2017 तक गुजरात के जूनागढ़ में दीवारें और होर्डिंग्स पेंट किया करते थे लेकिन आज वो देश-विदेश घूमते हैं और नकली शाहरुख खान बनकर स्टेज शो में शामिल होते हैं. एक वायरल रील की वजह से उनकी जिंदगी बिल्कुल किसी फिल्मी कहानी की तरह पलट गई. अब वो सोशल मीडिया पर इतने वायरल हो चुके हैं कि यकीनन आपने भी उन्हें एक ना एक बार तो देखा ही होगा.

Featured Video Of The Day
Farmer Protest Latest Update: किसानों का सरकार को 7 दिन का Ultimatum, आज दिनभर क्या-क्या हुआ?