वही पर्सनालिटी, वही स्माइल और वही हाइट...सुशांत सिंह राजपूत के इस हमशक्ल लड़के को देख फैन्स के उड़े होश, बोले- हमारा हीरो आ गया

सुशांत सिंह राजपूत को दुनिया छोड़े चार साल हो चले हैं, लेकिन फैन्स के बीच वे अब भी जिंदा हैं. इस बीच सुशांत के एक हमशक्ल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद फैन्स हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुशांत सिंह राजपूत के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए चार साल गुजर चुके हैं, लेकिन उनके फैन आज भी इस बात पर यकीन नहीं कर पाते हैं कि सुशांत अब इस दुनिया में नहीं है. सुशांत की यादें उनके फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहती हैं. वहीं जब सुशांत के एक हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक सामने आया तो कुछ लोग सच में कंफ्यूज हो गए कि क्या सुशांत सच में वापस आ गए. सैकी पाड्या नाम के इस शक्स का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गया है.

सुशांत के हमशक्ल सैकी पाड्या ने ये वीडियो सुशांत की मौत के बाद जून 2020 में इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. ये वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और सुशांत सिंह राजपूत के फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. सैकी का चेहरा काफी कुछ सुशांत से मिलता-जुलता है, वीडियो में कई जगह वह हूबहू सुशांत से नजर आते हैं. सैकी का ये वीडियो इंस्टाग्राम के अलावा टिक टॉक पर खूब देखा गया था. वहां इसे 7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

सुशांत के हमशक्ल सैकी पाड्या के वीडियो को देख सुशांत सिंह राजपूत के ढेरों फैंस ने इस पर कमेंट किया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, सुशांत लौट आया, ऐसा लग रहा है. वहीं दूसरे ने लिखा, सुशांत की जगह तो कोई नहीं ले सकता. तीसरे ने लिखा, कमाल.. आप सच में सुशांत लग रहे हो. चौथे ने लिखा, सुशांत की याद दिला दी. वहीं एक अन्य ने लिखा, ये तो सुशांत का छोटा भाई लग रहा है.

Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?