वही फेस कट और तीखे नैन-नक्श, लो आ ही गया ऋतिक रोशन का हमशक्ल, इस लड़के को देख लोग बोले- कॉपी हो तो ऐसी !

सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के एक हमशक्ल ने इन दिनों धूम मचाई है. इस लड़के को देख फैन्स भी कंफ्यूज हो गए हैं कि ये कहीं खुद ऋतिक तो नहीं. यकीन है कि इस वीडियो को देखने के बाद आपका भी सिर चकरा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ऋतिक रोशन के हमशक्ल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अब तक आपने न जाने कितने ही सितारों के हमशक्ल देखे होंगे. करिश्मा कपूर, करीना कपूर, हेमा मालिनी, रानी मुखर्जी, मिथुन चक्रवर्ती और अजय देवगन जैसे न जाने कितने ही सितारों के हमशक्ल सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. इसी क्रम को आगे बढाते हुए हम आपके लिए एक ऐसे बॉलीवुड अभिनेता के हमशक्ल को लेकर आए हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. इतना ही नहीं, इस एक्टर को बॉलीवुड के सबसे गुड लुकिंग एक्टर का भी खिताब मिला है. 

जी हां, सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के एक हमशक्ल ने इन दिनों धूम मचाई है. ऋतिक रोशन के इस हमशक्ल के वीडियो को आदित्य सिंह नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है. वीडियो में आप एक लड़के को 'मोहब्बत एक से होती है हजारों से नहीं' गाने पर शीशे में देख बड़े ही कमाल का एक्सप्रेशन देते हुए देख सकते हैं. इस लड़के के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के भी ढेरों रिएक्शन आए हैं. जहां कुछ लोग इस लड़के को ऋतिक रोशन की हूबहू कॉपी बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि ये उनका सस्ता कॉपी है. 

ऋतिक रोशन की तरह दिखने वाले इस लड़के के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, "कोई इससे ज्यादा ऋतिक नहीं मिल सकता". तो एक अन्य ने लिखा है, "आप ऋतिक रोशन सर जैसे लग रहे हो". एक और लिखते हैं, "जल्दी जल्दी में पैदा हुआ ऋतिक रोशन". एक और यूजर ने लिखा है, "आप कॉपी नहीं सेम टू सेम ऋतिक रोशन लग रहे हैं".

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

Featured Video Of The Day
Vaishno Devi Landslide: Jammu में बाढ़ से अब तक 42 लोगों की मौतl; देखें Doda, Kullu, Katra से Report