एक ही दिन रिलीज लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फर्क, विवादित फिल्म 72 हूरें पर भारी साउथ की रंगाबली, जानें कलेक्शन

Rangabali Vs 72 Hoorain: साउथ की एक और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखने लायक है. वहीं विवादों में रहने वाली 72 हूरें से ज्यादा रंगाबली का कलेक्शन फैंस को हैरान कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
72 Hoorain vs Rangabali: एक दूसरे से अलग है इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस इन दिनों साउथ की फिल्मों का क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां सत्यप्रेम की कथा और कैरी ऑन जट्टा 3 के साथ रिलीज हुई स्पाई का लगातार कलेक्शन देख फैंस हैरान रह गए थे तो वहीं अब साउथ की एक और फिल्म रंगाबली का वर्ल्डवाइड कलेक्शन फैंस को चौंका रहा है. जबकि विवादों में रही 72 हूरें का कलेक्शन इस फिल्म के आगे कुछ भी नहीं दिख रहा है. नागा शौर्य और युक्ति थरेजा स्टारर तेलुगु फिल्म रंगाबली का दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा देखने को मिल रहा है. जहां रंगबली 2023 की अब तक की 15वीं सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है तो वहीं केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 5.35 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर चुकी है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 6.75 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. 

Featured Video Of The Day
Stray Dogs से जुड़े SC के आदेश पर RSS Chief Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- 'आबादी को नियंत्रित...'