सामंथा की इस सुपरहिट फिल्म का रीमेक है एकता कपूर की फिल्म यू टर्न, यहां हिंदी में मौजूद है पूरी फिल्म

तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई सामंथा अक्किनेनी की सुपरहिट फिल्म यू टर्न का हिंदी रीमेक जल्द रिलीज को तैयारी में है. इस थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल में नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समांथा की यूटर्न हिंदी में देखें यहां
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने की परंपरा बदस्तूर जारी है और अब एक बार साउथ की एक सुपरहिट फिल्म का हिंदी रीमेक रिलीज को तैयार है. तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई सामंथा अक्किनेनी की सुपरहिट फिल्म यू टर्न का हिंदी रीमेक जल्द रिलीज को तैयारी में है. इस थ्रिलर फिल्म में सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला लीड रोल में नजर आएंगी. एकता कपूर के प्रोडक्शन ये फिल्म 28 अप्रैल को जी5 रिलीज होगी.

बड़ी हिट साबित हुए थी सामंथा की फिल्म यू टर्न

 यू-टर्न की ओरिजिनल फिल्म कन्नड़ भाषा में बनी थी, जो कि साल 2016 में रिलीज हुई थी. कन्नड़ भाषा की इस फिल्म में श्रद्धा साईनाथ मुख्य भूमिका में थी. इसकी मलयालम रीमेक साल 2017 में केयरफुल नाम से रिलीज हुई. इसके बाद फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में भी बनाया गया जिसमें साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने लीड रोल निभाया था. फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी और सामंथा की ये फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित हुई.

Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News: कथावाचक विवाद में Baba Ramdev ने शंकराचार्य को बड़ी बात कह दी! | News@8