सामंथा इलाज के लिए लेंगी ब्रेक लेकिन इस बीच रिलीज होंगी ये दो फिल्में

सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ समय पहले अनाउंस किया था कि वह एक साल के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
एयरपोर्ट पर दिखीं सामंथा
नई दिल्ली:

सामंथा रुथ प्रभु ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया. पिछले कई दिनों से उनके इस ब्रेक की चर्चा थी. अब हाल में उन्हें हैदराबाद एयरपोर्ट पर देखा गया. वह अपनी फिल्म कुशी की शूटिंग कर हैदराबाद लौटी थीं. इस फिल्म में उनके साथ विजय देवरकोंडा भी हैं. इस काम को फाइनल करने के बाद अब सामंथा की कोई वर्क कमिटमेंट नहीं बची है. कुशी और सीटाडेल का काम वो निपटा चुकी हैं और अब अपनी सेहत का खयाल रखते हुए वो एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं. काम से ब्रेक की अनाउंसमेंट के बाद उन्हें पहली बार एयरपोर्ट पर देखा गया. पैपराजी और फैन्स उन्हें देखकर खासे एक्साइटेड थे. अब उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

सामंथा को गुरुवार(6 जुलाई) रात को एयरपोर्ट पर देखा गया था. वह कुशी का लास्ट शेड्यूल पूरा कर घर लौटीं. सामंथा एयरपोर्ट से निकलकर सीधे अपनी गाड़ी की तरफ चली गईं और पैपराजी के लिए नहीं रुकीं. कैजुअल लुक में दिख रहीं सामंथा भी सीधे निकलने के मूड में थीं और किसी ने उन्हें रोक कर परेशान भी नहीं किया.

Advertisement

सिटाडेल के इंडियन चैप्टर की शूटिंग पूरी करने के बाद सामंथा अब करीब एक साल का ब्रेक लेने वाली हैं. इस दौरान वह अपनी सेहत पर फोकस करेंगी और इलाज पर ध्यान देंगी. बताया जा रहा है कि वो इलाज के लिए यूएस भी जा सकती हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामंथा ने कुछ महीने पहले ही फैसला कर लिया था कि विजय देवरकोंडा के साथ कुशी और सिटाडेल का काम पूरा कर वो ब्रेक लेंगी. जब उनसे बात की गई तो उनका कहना था कि फिलहाल वो कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत