समांथा ने राज संग की शादी, शेयर की वेडिंग की फर्स्ट फोटो

समांथा रुथ प्रभु ने राज निदिमोरु के साथ शादी की खूबसूरत वेडिंग फोटो शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं. देखें फोटो और जानें पूरे डिटेल्स...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समांथा ने शेयर की शादी की पहली तस्वीरें
नई दिल्ली:

Samantha Ruth Prabhu Wedding Photo: समांथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु की डेटिंग की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई थी. लेकिन अब कपल ने शादी कर ली है और फैंस के साथ शादी की खबर कंफर्म करते हुए वेडिंग की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. यह एक प्राइवेट वेडिंग थी. साल 2024 से समांथा रुथ प्रभु और राज रिलेशनशिप में थे, जिसके बाद मंडे की सुबह यानी 1 दिसंबर 2025 को कपल ने तमिलनाडू के कोयंबटूर में ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में शादी कर ली है. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं, जिस पर फैंस और सेलेब्स रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.

देखें पोस्ट:

समांथा  रुथ प्रभु ने इंस्टाग्राम पर सिंपल कैप्शन के साथ शादी की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लिखा, 1.12.2025. इस पोस्ट पर अब फैंस का रिएक्शन आना शुरू हो गया है और सभी न्यूली मैरिड कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने दर्द भरी आवाज में बताया क्यों जल्दबाजी में किया गया धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार?

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu का वेडिंग लुक को देख फैंस हुए क्रेजी, हर कोई करना चाहेगा कॉपी

सामंथा और राज साथ कर चुके हैं काम

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि समांथा और राज ने प्राइम वीडियो की सीरीज द फैमिली मैन सीजन 2 और सिटाडेल हनी बनी में साथ काम किया है. सामंथा सीरीज में एक्ट्रेस थीं और राज डायरेक्टर की भूमिका में थे. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा रुथ प्रभु नेटफ्लिक्स की रक्त ब्रह्मांड द ब्लडी किंगडम में नजर आने वाली हैं, जिसके को क्रिएटर और प्रोड्यूसर राज निदिमोरु हैं.

पर्सनल लाइफ की बात करें तो समांथा रुथ प्रभु ने नागा चैतन्य से शादी की थी. वहीं साल 2017 से साल 2021 तक दोनों साथ थे. राज निदिमोरु की बात करें तो साल 2015 में उन्होंने श्यामली दे से शादी की थी. वहीं 2022 में कपल का तलाक हो गया था.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bangladesh Violence | बांग्लादेश में Hindu का नरसंहार! भड़क उठी जनता | Yunus | Hadi
Topics mentioned in this article