कानूनी विवाद में फंस गई समांथा रुथ प्रभु की 'यशोदा', फिल्म पर लगे ऐसे आरोप, रुकी ओटीटी रिलीज

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तारीफ बटोर रही फिल्म 'यशोदा' मुश्किलों में आ गई है. फिल्म पर मानहानि का आरोप लग रहा है. फिल्म 'यशोदा' में साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉक्स ऑफिस पर तारीफ बटोर रही फिल्म 'यशोदा' मुश्किलों में आ गई है
नई दिल्ली:

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तारीफ बटोर रही फिल्म 'यशोदा' मुश्किलों में आ गई है. फिल्म पर मानहानि का आरोप लग रहा है. फिल्म 'यशोदा' में साउथ सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. जिसकी दर्शकों सहित फिल्म समीक्षकों ने काफी तारीफ की है, लेकिन फिल्म 'यशोदा' के कानूनी संकट में फंस जाने के बाद अब इसकी ओटीटी रिलीज फिलहाल के लिए रोक दी गई है. 

हैदराबाद में एक डॉक्टर ने समांथा रुथ प्रभु के खिलाफ उनकी फिल्म 'यशोदा' में अपने अस्पताल के नाम का इस्तेमाल करने पर एक अदालत में मानहानि केस दर्ज करवाया है. जिसके चलते फिल्म की ओटीटी रिलीज अब 19 दिसंबर तक के लिए रोक दी गई है. वहीं सिविल कोर्ट मामले की सुनवाई करता है. ईवा आईवीएफ अस्पताल के मालिक डॉ. मोहन कुमार ने फिल्म के निर्देशकों और निर्माताओं पर भी कथित रूप से 'नाम का दुरुपयोग करने और अस्पताल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने' का आरोप लगाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री सहित फिल्म के मेकर्स को नोटिस जारी किया है. 

बात करें फिल्म 'यशोदा' की तो एक यशोदा नाम की एक महिला पर आधारित है, जिसका किरदार सामंथा प्रभु कर रही हैं. फिल्म में उन्होंने सरोगेट मां का रोल किया है. सरोगेट मां बनने के लिए फिल्म में यशोदा को एक अस्पताल में ले जाया जाता है जिसका नाम 'ईवा' होता है, जहां उसे पता चलता है कि वहां कई अन्य महिलाएं सरोगेट बन रही हैं क्योंकि वे गरीब हैं और उन्हें पैसे की जरूरत है. फिर फिल्म एक रैकेट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अवैध रूप से 'गर्भ किराए पर देता है'. फिल्म 'यशोदा' का निर्देशन हरीश नारायण और के. हरि शंकर ने किया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News