'यशोदा' में Samantha के फाइट सीन्स उड़ा देंगे होश, 'पुष्पा' फेम एक्ट्रेस की फिल्म हिंदी में भी होगी रिलीज

समांथा रुथ प्रभु अनोखे अंदाज में नजर आने वाली हैं. वह पैन इंडिया फिल्म 'यशोदा' में कर रही हैं, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन अंदाज भी देखने को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हैरान कर देगा समांथा रुथ प्रभु का एक्शन अंदाज
नई दिल्ली:

तेलुगु, तमिल फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज के साथ राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हासिल कर ली है. 'पुष्पा' के 'ऊ अंटावा' सॉन्ग ने तो Samantha की लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए हैं. लेकिन अब समांथा एकदम अनोखे अंदाज में नजर आने वाली हैं. वह अब पैन इंडिया फिल्म 'यशोदा' कर रही हैं, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन अंदाज भी देखने को मिलेगा. फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. 

फिल्म के प्रोड्यूसर शिवलेंका कृष्ण प्रसाद बताते हैं, 'Samantha ने न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि यशोदा के फाइट सीक्वेंस में भी शानदार परफॉर्मेंस दी है. हम 12 अगस्त को तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में एक साथ फिल्म रिलीज कर रहे हैं. मई के अंत तक शूटिंग पूरी हो जाएगी.  इस एक्शन थ्रिलर में एक प्लॉट है जो राष्ट्रीय स्तर के दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है. हाल ही में एक बड़े सेट में एक प्रमुख शेड्यूल को समाप्त करते हुए, हम आज कोडैकनाल में एक और शूट शेड्यूल को अंजाम देने जा रहे हैं.'

'यशोदा' में समांथा रुथ प्रभु के अलावा, वरालक्ष्मी शरतकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, संपत राज, शत्रु, मधुरिमा, कल्पिका गणेश, दिव्या श्रीपदा और प्रियंका शर्मा लीड रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन हरी-हरीश कर रहे हैं. इस तरह 'यशोदा' में समांथा का जोरदार एक्शन अंदाज उनके फैन्स को देखने को मिलेगा. 
 

तेजस्वी प्रकाश की शानदार नई सवारी: ऑडी Q7

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News