समांथा ने अक्षय कुमार के साथ पुष्पा के Oo Antava गाने पर झूमकर किया डांस, वीडियो ने मचाई धूम

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के सुपरहिट सॉन्ग 'ऊ अंटावा' की गूंज अब भी बॉलीवुड में सुनाई दे रही है. फिल्म में इस गाने को साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु पर फिल्माया गया था. एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अक्षय और समांथा इस पर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
समांथा ने अक्षय कुमार के साथ पुष्पा के गाने पर किया डांस
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' के सुपरहिट सॉन्ग 'ऊ अंटावा' की गूंज अब भी बॉलीवुड में सुनाई दे रही है. फिल्म में इस गाने को साउथ की सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु पर फिल्माया गया था और गाने को कमाल की लोकप्रियता हासिल हुई थी. अब समांथा रुथ प्रभु करण जौहर के कॉफी विद करण सीजन 7 में अक्षय कुमार के साथ पहुंचीं तो इस गाने पर डांस तो बनता ही था. अक्षय कुमार और समांथा रुथ प्रभु का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें दोनों जमकर डांस कर रहे हैं.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि समांथा रुथ प्रभु अक्षय कुमार के साथ ऊ अंटावा सॉन्ग के अपने सिग्नेचर स्टेप कर रही हैं. अक्षय भी उनके साथ इस गाने पर डांस कर रहे हैं. इस तरह अक्षय और समांथा इस गाने पर डांस को खूब इंजॉय कर रहे हैं. 

समांथा रुथ प्रभु ने करण जौहर के शो में पूछे गए सवालों के बहुत ही मजेदार जवाब दिए. वैसे भी समांथा को अपनी हाजिरजवाबी के लिए भी पहचाना जाता है. समांथा रुथ प्रभु की आने वाली फिल्म 'यशोदा' है जिसे निर्देशक जोड़ी हरि-हरीश बना रहे हैं. इसमें मशहूर अभिनेत्री वरालक्ष्मी शरतकुमार, उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा और संपत राज अहम किरदार निभा रहे हैं.
 

VIDEO: अनिल कपूर ने NDTV से बॉलीवुड में चार दशक के काम पर की बात

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश