Sam Bahadur teaser: सैम मानेकशॉ कम देव आनंद ज्यादा दिखे विक्की कौशल, टीजर में कुछ ऐसे नजर आए एक्टर

Sam Bahadur Teaser: विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' का टीजर रिलीज हो चुका है. यह लंबे समय से चर्चा में बनी हुई बॉलीवुड फिल्म है. सैम बहादुर भारतीय सेना के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने 1971 की जंग में मुख्य भूमिका निभाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Sam Bahadur Teaser: सैम मानेकशॉ कम देव आनंद ज्यादा दिखे विक्की कौशल
नई दिल्ली:

विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज हो चुका है. यह लंबे समय से चर्चा में बनी हुई बॉलीवुड फिल्म है. सैम बहादुर भारतीय सेना के फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने 1971 की जंग में मुख्य भूमिका निभाई थी. सैम बहादुर का अब टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म में विक्की कौशल सैम मानेकशॉ की भूमिका में दिखाई देने वाले है. लेकिन सैम बहादुर (Sam Bahadur Teaser) के टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि विक्की सैम मानेकशॉ की पर्सनालिटी में खरे उतरे दिखाई नहीं दे रहे हैं. 

टीजर की शुरुआत भारतीय सेना की सीन और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के डायलॉग से होती है, लेकिन टीजर जब आगे बढ़ता है तो विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के किरदार में कम लेकिन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर देव आनंद के रोल में जरूर दिखें है. सैम बहादुर के टीजर में वह भले एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन उनकी जोरदार आवाज सैम मानेकशॉ की याद कम देव आनंद की याद ज्यादा दिलाती है. हालांकि सैम बहादुर का ट्रेलर अभी आना बाकि है. यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

Advertisement

आपको बता दें कि अमृतसर के एक पारसी परिवार में जन्मे सैम मानेकशॉ एकमात्र ऐसे सेनाधिकारी थे, जिन्हें सेवानिवृत्ति से पहले ही पांच सितारा रैंक तक पदोन्नति दी गई थी. सैम बहादुर के नाम से मशहूर सैम मानेकशॉ ने 7 जून 1969 को भारत के 8वें चीफ ऑफ द आर्मी स्टाफ का पद ग्रहण किया, और उसके बाद दिसंबर, 1971 में उन्हीं के नेतृत्व में भारत-पाक युद्ध हुआ, जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का जन्म हुआ. सैम मानेकशॉ के देशप्रेम व देश के प्रति निस्वार्थ सेवा के चलते उन्हें वर्ष 1972 में देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया, तथा जनवरी, 1973 को में उन्हें फील्ड मार्शल का पद दिया गया, और इसी माह वह सेवानिवृत्त हो गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament BREAKING: BJP सांसदों पर हुए हमले में Rahul Gandhi के खिलाफ होगी FIR | Pratap Sarangi