सलमान खान की ऑनस्क्रीन बहन नैंसी जैन ने शेयर किए फिल्म 'राधे' के डिलीट सीन, Photo  हुई वायरल

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में उनकी ऑनस्क्रीन बहन नैंसी जैन (Nancy Jain) ने फिल्म के डिलीट किए गए सीन्स की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नैंसी जैन (Nancy Jain) ने फिल्म राधे के डिलिट सीन्स की तस्वीरें की शेयर
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' एक बार फिर से चर्चाओं में है. एक तरफ जहां फिल्म की आलोचना से मेकर्स खुश नहीं है. वहीं, कुछ दिन पहले सलमान के पिता सलीम खान ने भी फिल्म 'राधे' को खराब कह दिया था. इसके बाद अब सोशल मीडिया पर फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के डिलीट किए गए सीन्स के कारण बातें चल रही हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म के कुछ डिलीट किए गए सीन की फोटो वायरल हो रही हैं. सलमान की ऑनस्क्रीन बहन नैंसी जैन (Nancy Jain) ने फिल्म की कुछ डिलीट सीन्स की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि, फिल्म 'राधे' में सलमान खान की फैमली दिखाई दे रही है. नैंसी जैन (Nancy Jain) ने फिल्म में सलमान की बहन का रोल किया है. वहीं फिल्म में अभिनेत्री जरीना वहाब (Zarina Wahab) और अभिनेता वीरेंद्र सक्सेना (Virendra Saxena) उनके माता-पिता के किरदार में थे. नैंसी जैन ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है 'मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीर जो मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है. यह वह तस्वीर है जहां से यह सब शुरू हुआ और मुझे आप सभी से प्यार और समर्थन मिलना शुरू हुआ. मैंने अपने सपने में कभी नहीं सोचा था कि मेरे जीवन में कभी ऐसा कुछ होगा. मुझे उम्मीद है कि भगवान मुझे इस जीवन में खुद को साबित करने के लिए और अधिक मौके देंगे. मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं...लव यू.' 

Advertisement

नैंसी जैन (Nancy Jain) द्वारा डिलीट किए गए सीन्स की तस्वीरों को देख फैंस उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है 'मैम जितना भी कट सीन है आप धीरे-धीरे डाल देना प्लीज', वहीं एक यूजर ने उनसे पूछा 'लेकिन फिल्म में आपका एक भी सीन क्यों नहीं है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV