Bigg Boss 16: अब जब बच्चा रात को रोएगा तो आएगा बिग बॉस, 'गब्बर' बन सलमान खान ने बताया कब शुरू हो रहा चर्चित रियलिटी शो

अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. दर्शक और अभिनेता के फैंस भी बिग बॉस 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस शो का नया सीजन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
'गब्बर' बन सलमान खान ने बताया कब शुरू हो रहा चर्चित रियलिटी शो
नई दिल्ली:

अभिनेता सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस का 16वां सीजन जल्द शुरू होने वाला है. दर्शक और अभिनेता के फैंस भी बिग बॉस 16 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब इस शो का नया सीजन सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके साथ ही बिग बॉस 16 कब से शुरू होगा इसका खुलासा भी हो गया है. बताया जा रहा है कि हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान का यह शो काफी अलग रहने वाला है. जिसमें खुद बिग बॉस कंटेस्टेंट को निर्देश देने के अलावा गेम में हिस्सा लेंगे.

बिग बॉस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बिग बॉस 16 का लेटेस्ट वीडियो प्रोमो जारी किया है. इस वीडियो प्रोमो में सलमान खान फिल्म शोले के गब्बर के अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो में गब्बर का डायलॉग बोलते हुए कहते हैं- '50-50 कोस दूर, जब बच्चा रात को रोएगा तो मां कहेगी, बेटा सो जा वरना बिग बॉस आ जाएगा.' इस वीडियो पर सलमान खान ने बिग बॉस 16 के फर्स्ट डे, फर्स्ट शो का टाइम 8 बजे बताया है.

Bigg Boss 16 Post
Photo Credit: twitter

हालांकि बिग बॉस 16 अपने अन्य दिनों में रात 9.30 बजे से शुरू होगा. सोशल मीडिया पर सलमान खान का यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.  आपको बता दें कि बिग बॉस की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. बिग बॉस डच रियलिटी गेम शो बिग ब्रॉदर पर आधारित है, जिसमें देश और विदेश के कंटेस्टेंट बुलाए जाते हैं. बिग बॉस 16 में शिविन नारंग, जन्नत जुबैर, प्रकृति मिश्रा, मदिराक्षी मुंडले, कनिका मान, शालीन भनोट और टीना दत्ता की एंट्री पक्की हो चुकी है.

Advertisement

मानुषी छिल्लर ने अपने एयरपोर्ट लुक से जीता सबका दिल

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10