ईशा मालवीय बिग बॉस 17 में अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. सलमान खान के शो में उनके करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल और एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार हैं. इस हफ्ते इन दोनों बॉयफ्रेंड और ईशा मालवीय के बीच काफी ड्रामा देखने को मिला. जिसके लेकर अब सलमान खान वीकेंड के वार में एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आने वाले हैं. साथ ही भाईजान आज ईशा मालवीय से कहेंगे कि वह फैसला करेंगे की शो में किसके साथ रहना चाहती हैं. बिग बॉस 17 से जुड़ा एक वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है.
इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान ईशा मालवीय से कहते हैं, 'ईशा आपको बहुत मजा आ रहा है, आपको इंपॉर्टेंस बहुत पसंद आ रही है, लेकिन फ्यूचर में आपको यह सब भारी पड़ने वाला है. आपने शो में आकर अपने आप को एक्सपोज कर दिया. उन्होंने आगे समर्थ से कहा कि अगर मैं आपकी जगह होता तो मैं कभी भी इस शो में नहीं आता. इसके बाद भाईजान कहते हैं, 'ईशा अपने इस रिश्ते को पहचाना और उनको उछालो और नजर आओ.' सोशल मीडिया पर ईशा मालवीय का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बिग बॉस 17 के दर्शक वीडियो प्रोमो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि ईशा मालवीय के एक्स बॉयफ्रेंड बिग बॉस कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार है. दोनों टीवी सीरियल उडारियां में एक साथ नजर आए थे और एक साल तक रिलेशनशिप में रहे थे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद बिग बॉस में जैसे ही दोनों एक साथ आए, तो एक-दूसरे से बात करने लगे और उनके बीच नजदीकी भी बढ़ी, इस बीच ईशा के प्रेजेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल की इस शो में एंट्री हो गई और पूरा हफ्ता इन तीनों के बीच हंगामा और लव ट्रायंगल को देखने में बीता.