सनी देओल के साथ फिर दिखेंगे सलमान खान, पांच साल पहले दोनों की जुगलबंदी रही थी सुपरफ्लॉप

सनी देओल ने पिछले साल गदर 2 से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया. गदर 2 ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा रुपये भी कमाई. गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सनी देओल के साथ फिर दिखेंगे सलमान खान
नई दिल्ली:

सनी देओल ने पिछले साल गदर 2 से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया. गदर 2 ने दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा रुपये भी कमाई. गदर 2 के ब्लॉकबस्टर होते ही सनी देओल के पास फिल्मों की लाइन लग गई है. अब उनकी आने वाली एक फिल्म काफी चर्चा में है. इस फिल्म का नाम सफर है. अब सनी देओल की इस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसे जानने के बाद सफर फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ सकती है. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल की फिल्म सफर में बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की एंट्री होने वाली है. हालांकि भाईजान फिल्म में कैमियो करते दिखाई देंगे. खबरों की मानें तो फिल्म सफर की शूटिंग 12 और 13 जनवरी से मुंबई के महबूब स्टूडियो में शुरू होगी. इस दौरान सलमान खान भी सनी देओल के साथ के साथ शूटिंग करेंगे. खास बात यह है कि यह दोनों स्टार करीब पांच साल बाद पर्दे पर साथ दिखाई देंगे. इससे पहले इन दोनों को फिल्म यमला पगला दीवाना: फिर से में नजर आए थे. यह फिल्म सुपर फ्लॉप हुई थी.

आपको बता दें कि सनी देओल फिल्म सफर के अलावा फिल्म बॉर्डर 2 में भी नजर आने वाली हैं. पिछले साल इस फिल्म की घोषणा हो चुकी है. फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और आयुष्मान खुराना नजर आने वाले हैं. साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के डायरेक्टर जेपी दत्ता थे. इस फिल्म में सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, समेत कई सितारे मुख्य भूमिका में थे. गौरतलब है कि बॉर्डर 2 एक बिग बजट फिल्म होगी, जिसकी शूटिंग अगले साल यानी 2024 के सेकंड हाफ में शुरू हो जाएगी. साथ ही यह खबर भी सामने आई है कि यह फिल्म मल्टी स्टारर होगी, जिसमें कई जाने-माने नाम नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gorakhpur में Congress कार्यकर्ता के अंतिम संस्कार के दौरान नारेबाज़ी | News Headquarter