'मैने प्यार किया' के सेट पर सलमान खान को नहीं मिलती थी ज्यादा रिस्पेक्ट, तब को स्टार से जो कहा वह आज हुआ सच, जानें पूरा किस्सा

सलमान खान की फिल्म मैने प्यार किया को आज भी फैंस पसंद करते हैं. लेकिन इस फिल्म के कई ऐसी जानकारी हैं, जिसे फैंस नहीं जानते होंगे. इन्हीं में से एक किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मैनें प्यार किया के सेट पर नहीं मिलती थी ज्यादा रिस्पेक्ट
नई दिल्ली:

सलमान खान और भाग्यश्री स्टारर फिल्म मैने प्यार किया आज भी बॉलीवुड की हिट फिल्मों में गिनी जाती है. जहां इस फिल्म से बॉलीवुड को नया सुपरस्टार मिला तो वहीं इसके सुपरहिट गानों ने फैंस को सालों साल के लिए खूबसूरत गानें दे दिया. लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान नए एक्टर होने के चलते भाईजान यानी सलमान खान को असिस्टेंट से ज्यादा रिस्पेक्ट नहीं मिलती थी. इस बात को सुनकर कई फैंस को झटका लगने वाला है. 

जी हां कहा जाता है कि उस समय सलमान खान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में नए होने के कारण सहायकों द्वारा सेट पर ज्यादा सम्मान नहीं दिया जाता था. यहां तक कि सीन पूरा होने के बाद कोई भी उनके लिए कुर्सी तक नहीं लेकर आता था. सलमान खान ने तब को स्टार मोहनीश बहल से कहा था कि एक दिन ऐसा आएगा जब कुर्सी अपने आप उनके पास आएगी. वहीं आज भाईजान की यह फिल्म सच साबित हुई है. वहीं आज इंडस्ट्री में खान्स का जलवा है, जिसमें सलमान खान का नाम भी शामिल है. 

Featured Video Of The Day
BrahMos की जद में पूरा Pakistan! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon