'शेरशाह' से आयुष शर्मा को लॉन्च करना चाहते थे सलमान खान, लेकिन विक्रम बत्रा की फैमिली ने कहा 'नो'

सलमान खान शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह अपने बहनोई आयुष शर्मा को लॉन्च करना चाहते थे, लेकिन इस बात से उनके परिवार वाले राजी नहीं हुए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सलमान खान शेरशाह फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की जगह अपने बहनोई को लॉन्च करना चाहते थे
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सलमान खान इस फिल्म में सिद्धार्थ ही जगह चाहते थे इस एक्टर को
  • विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं सिद्धार्थ
  • अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है फिल्म
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म कारगिल वॉर के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. फैंस के साथ ही सेलेब्स से भी सिद्धार्थ खूब वाहवाही लूट रहे हैं. इस फिल्म जोश अभी शांत नहीं हुआ था कि फिल्म के प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने एक बड़ा खुलासा किया है. जिसे सुन कर फैंस हैरान हो गए हैं. प्रोड्यूर ने कहा कि सलमान खान इस फिल्म में किसी और को अप्रोच करना चाहते थे. 

सलमान चाहते थे अपने बहनोई को लॉन्च करना 
जी हां,  शब्बीर बॉक्सवाला का कहना है कि सलमान खान चाहते थे कि इस फिल्म के लिए उनके बहनोई आयुष शर्मा को लिया जाए. सलमान का कहना था कि शेरशाह फिल्म आयुष की डेब्यू फिल्म हो, लेकिन विक्रम बत्रा के परिवार वाले सिद्धार्थ को इस किरदार में देखना चाहते थे. जिसके बाद सलमान को यह बात समझाई गई. 

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी 
अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी फिल्म 'शेरशाह' शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित है. इस फिल्म में विक्रम बत्रा की जिंदगी की  शुरुआत से लेकर आखिरी सांस तक की पूरी कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने अपने देश के लिए अपनी जान कुर्बानी दी थी. यह फिल्म करीब 2 घंटे 15 मिनट की है. जो आपकी आंखों में आंसू ले आएगी. आपको बता दें कि इस फिल्म में कियारा डिंपल चीमा का करिदार निभा रही हैं. जो विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड होती है. दोनों शादी के बारे में सोच रहे होते हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा सुरक्षा के कड़े इंतजाम.. ताकि फिर 'Pahalgam' ना हो जाए
Topics mentioned in this article