इस एक्ट्रेस का साइकिल से पीछा करते थे सलमान खान, मॉर्निंग वॉक पर देख हार बैठे थे दिल, करना चाहते थे शादी

सलमान खान 6 या 7 साल के थे, जब वह रेखा से इश्क कर बैठे थे और कहा था कि वह बड़े होकर उनसे शादी करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस का साइकिल से पीछा करते थे सलमान खान

बॉलीवुड के टाइगर यानी सलमान खान का आज 59 की उम्र में भी कुंवारे हैं और उनके फैंस को आज भी उनकी शादी की आस है, जो लगभग एक्टर खत्म कर चुके हैं. सलमान का फिल्मी करियर के दौरान ऐश्वर्या राय से पहले और उनके बाद कई एक्ट्रेस संग नाम जरूर जुड़ा, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. एक दफा तो सलमान की शादी के कार्ड तक छप गए थे, फिर भी वह घोड़ी नहीं चढ़ पाए. लेकिन आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि सलमान की लिस्ट में एक नाम सदाबहार ब्यूटी रेखा का नाम भी शामिल है. इस वीडियो में आप इस मजेदार किस्से को जानने के बाद खूब ठहाके लगाने वाले हैं.

रेखा का पीछा करते थे सलमान खान

यह वीडियो साल 2014 का है, जब सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 8 में रेखा बतौर गेस्ट पहुंची थीं. इस दौरान रेखा ने एक्टर की पोल खोली और कहा कि उस वक्त उन्हें लाइन मारते थे, जब वह तकरीबन 6 या 7 साल के थे. रेखा ने वीडियो में सलमान से पूछा, 'आप मुझे बताइए आप मुझे पहली बार कहां मिले थे? इस पर सलमान ने अपनी शरारत को दबाने के लिए हंसते हुए कहा, 'जब मैं जवान हो गया था और टीनेजर था'. इसके बाद रेखा ने कहा, 'बस आपको वो ही याद है?, तो भाईजान बोले- जी जी. इसके बाद रेखा कहती है, 'चलो मैं बताती हूं, मैं मॉर्निंग वॉक पर जाया करती थी और यह 6 या 7 साल के थे और मेरे पीछे-पीछे साइकिल से आया करते थे, इनको मालूम ही नहीं था कि इनको मुझसे उसी वक्त इश्क हो गया था, यह सच है, क्योंकि इन्होंने कहा था मैं बड़ा होकर इस लड़की से शादी करूंगा'.
 

लोगों ने किया मजेदार कमेंट्स
अब इस वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन भी देख लेते हैं. इस पर एक यूजर लिखता है, तो आज पता चला सलमान खान आज तक कुंवारे क्यों हैं? दूसरा यूजर लिखता है, लेकिन दोनों की शादी हो जाती तो साथ में अच्छे लगते, जैसे अभी दिख रहे हैं'. तीसरा यूजर लिखता है, दोनों की मोहब्बत (अमिताभ-ऐश्वर्या) एक ही घर में है'. अब लोग ऐसे ही कमेंट्स कर दोनों स्टार पर प्यार लुटा रहे हैं. बता दें, रेखा अपने पति को खोने के बाद भी मांग भरती हैं और वहीं सलमान खान आजतक कुंवारे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi vs Rahul Gandhi : ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी की ये बात खास क्यों है | Operation Sindoor