सिकंदर का ट्रेलर देखा क्या, गारंटी है देखने के बाद भी पकड़ नहीं पाएंगे भाईजान ने कब दिए टैक्सी वाले को चूरन वाले नोट

सिकंदर के ट्रेलर में एक सीन में बच्चों के नोट देखते ही लोग इस ट्रेलर के विजुअल्स शेयर करने लगे हैं. सलमान खान की इस फिल्म को लेकर बज बन चुका है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या वाकई सिकंदर में सलमान खान ने यूज किए हैं बच्चों वाले नकली नोट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में सलमान खान का अंदाज और रश्मिका मंदाना के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म ईद पर यानी 30 मार्च को रिलीज हो रही है. यूं तो ट्रेलर काफी शानदार है लेकिन मेकर्स से इसमें एक गलती हो गई है और चतुर चालाक ऑडियंस ने उसे पकड़ कर सोशल मीडिया पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं. देखा जाए तो सलमान खान की इस एक्शन थ्रिलर मूवी में देखने लायक सब कुछ है, लेकिन कुछ ऐसा भी है जो नहीं होना चाहिए था.

ट्रेलर में एक जगह दिखाया गया है कि सलमान खान  टैक्सी ड्राइवर बने एक्टर जतिन सरना को पांच सौ के नोटों की गड्डी दे रहे हैं. गलती उसी सीन में है. इस सीन को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि सलमान ने जो गड्डी दी है वो बच्चों के खेलने वाले नोट हैं. जूम करके वीडियो देखने पर इन नोटों पर चिल्ड्रन अकाउंट लिखा दिख रहा है. यानी ये नोट चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के हैं. ये देखने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल सिपाही एक्टिव हो गए हैं ट्रेलर के स्क्रीनशॉट्स धड़ाधड़ शेयर हो रहे हैं.

Advertisement

फैन्स का रिएक्शन

हालांकि ये गलती इतनी बड़ी नहीं है कि ट्रेलर को वापस लिया जाता, लेकिन सलमान खान अपने आप में इतने बड़े स्टार हैं कि उनकी फिल्म का ट्रेलर भी लोग काफी गौर से देखते हैं. ऐसे में मेकर्स की ये गलती सोशल मीडिया पर राई का पहाड़ बना रही है. एक यूजर ने लिखा है - इतनी बड़ी फिल्म में ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं ये लोग. हालांकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि ये कोई बड़ी बात नहीं है, फिल्मो में असली नोट कम ही यूज होते हैं, वहां प्रॉप मनी यूज की जाती है.  आपको बता दें कि सिकंदर को ए आर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं. सलमान खान के साथ फिल्म में रश्मिका की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. फिल्म में सलमान खान के साथ काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी अहम भूमिका में दिख रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Kathua Encounter: 3 दिनों में दूसरी मुठभेड़, तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी