Salman Khan: एक्शन से भरपूर होगी सलमान खान की 'टाइगर 3', सेट से अनदेखी वायरल तस्वीरें देख फिल्म देखने को बेताब हुए फैंस

'टाइगर 3' का कुछ हिस्सा तुर्की में फिल्माया गया है, जिसकी बीते दिनों कई तस्वीरें सामने आई थीं. इनमें कुछ तस्वीरों में सलमान खान अपने फैंस के साथ भी नजर आए थे. लेकिन अब फिल्म के सेट से नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें बड़े बड़े टैंक और सलमान खान का लुक फैंस को हैरान कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सलमान खान की टाइगर 3 की अनसीन तस्वीर हुए वायरल
नई दिल्ली:

Tiger 3 Unseen pics Leaked: शाहरुख खान की पठान के बाद सलमान खान की टाइगर 3 की चर्चा जोरों पर हैं. जहां फिल्म की रिलीज और बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर फैंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं फिल्म की रिलीज से पहले धमाकेदार सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. वहीं वायरल तस्वीरों को देखकर फैंस फिल्म के सीन्स का अंदाजा लगाने लग गए हैं और टाइगर 3 के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

'टाइगर 3' का कुछ हिस्सा तुर्की में फिल्माया गया है, जिसकी बीते दिनों कई तस्वीरें सामने आई थीं. इनमें कुछ तस्वीरों में सलमान खान अपने फैंस के साथ भी नजर आए थे. वहीं अब नई तस्वीरों और वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह तब क्लिक की गई हैं जब सलमान खान एक्शन सीन शूट कर रहे हैं.

अनदेखी तस्वीरों में सलमान खान भूरे रंग की शर्ट और काली पैंट में नजर आ रहे हैं. जबकि कुछ तस्वीरों में वह नांव में बैठे हुए दिख रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

खबरें हैं कि टाइगर 3 की शूटिंग तुर्की, रूस और ऑस्ट्रिया जैसे कई देशों में की जा रही है. इसके साथ ही इनमें शाहरुख खान के भी कैमियो के कयास लगाए जा रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement

बता दें, सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान  21 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसमें राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी, वेंकटेश और सिद्धार्थ निगम भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं हाल ही में फिल्म के गाने रिलीज किए गए हैं, जो सुर्खियों में बने हुए हैं. 

Featured Video Of The Day
Chandrashekhar Azad का आरोप: 'चंदौली में Detain कर दिल्ली भेजा गया, UP में लोकतंत्र की हत्या..'