सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर किया ट्वीट, शोक जताते हुए कहा- हमने...

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर ट्वीट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सलमान खान ने बिपिन रावत के निधन पर किया ट्वीट
नई दिल्ली:

चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया है. जनरल रावत अपनी पत्‍नी के अलावा 14 भारतीय वायुसेना (IAF) के लोगों के साथ हेलीकॉप्टर में सवार थे. हेलीकॉप्टर आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है. Mi सीरीज का हेलीकॉप्‍टर सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद नीलगिरि में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1 का बुरी तरह झुलसने के बाद इलाज चल रहा है. इस दुखद घटना पर सलमान खान ने भी थोड़ी देर पहले एक ट्वीट किया है.

सलमान खान ने जनरल बिपिन रावत के निधन पर अपने ट्वीट में लिखा है, “इस दुखद दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को खो दिया. मेरी संवेदनाएं, मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं”. 

Advertisement

वहीं, एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने ट्विटर पर दुख जताते हुए ‘Deepest condolences' लिखा है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?