सलमान खान ने बताया क्या है MS Dhone, Virat Kohli और Hardik Pandya का 'किसी का भाई किसी की जान' कनेक्शन- देखें वीडियो

क्या आप जानते हैं कि एमएस धोनी, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या का किसी का भाई किसी की जान के साथ कनेक्शन? अगर नहीं तो बताने आ रहे हैं सलमान खान.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
सलमान खान की होगी आईपीएल में एंट्री
नई दिल्ली:

इन दिनों आईपीएल चल रहा है. प्रीमियर लीग की हर टीम विजेता बनने की जीतोड़ कोशिश कर रही है. लेकिन अब आईपीएल में कुछ धमाकेदार होने जा रहा है. टाटा आईपीएल 2023 के आधिकारिक टेलीविजन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के शो 'क्रिकेट लाइव' में सलमान खान की एंट्री होने जा रही है. सलमान खान अपने फैन्स के साथ क्रिकेट पर बात करेंगे और अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान'को भी प्रमोट करेंगे. फिल्म  21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. बीटीएस में सलमान खान को अपने पसंदीदा क्रिकेटर एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए और छोटे बच्चों के साथ मजाक करते हुए भी दिखाया गया है.

सलमान खान बच्चों के साथ बातचीत करेंगे, उन्हें आईपीएल से छोटी प्रेरक कहानियों के माध्यम से जीवन के मूल्यवान सबक सिखाएंगे. सलमान खान विराट कोहली की कहानी का उपयोग करके कड़ी मेहनत और दृढ़ता के मूल्यों को साझा करेंगे, हार्दिक पांड्या के माध्यम से अपने सपनों का पीछा करने का महत्व, एमएस धोनी के साथ सीएसके प्रशंसकों के साथ बॉन्ड को बताएंगे कि 'सच्चा प्यार कोई सीमा नहीं जानता' और टीम वर्क और एकता मुंबई इंडियंस के डीएनए में रची बसी है. हर कहानी के अंत में वह बताते हैं कि कैसे वह सबक उनकी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की कहानी में भी नजर आते हैं. इस तरह सलमान खान वीकेंड पर आने वाले टाटा आईपीएल के क्रिकेट लाइव शो में खूब धमाल करते नजर आएंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India