हॉलीवुड की फिल्म में सलमान खान को मिला ऑटो ड्राइवर का रोल? संजय दत्त के साथ लीक हुआ शूटिंग VIDEO

सऊदी अरब की सड़कों पर शूटिंग करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त का एक वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है. दोनों सुपरस्टार्स कथित तौर पर 2021 की अर्जेंटीना की फिल्म सेवन डॉग्स के रीमेक में अपने कैमियो की शूटिंग कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सउदी में शूट करते हुए सलमान खान और संजय दत्त का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

साजन और चल मेरे भाई जैसी फिल्मों के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि ये फिल्म देसी नहीं बल्कि विदेशी होगी. सऊदी अरब की सड़कों पर शूटिंग करते हुए बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त (Salman Khan-Sanjay Dutt Viral Video) का एक वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है. दोनों सुपरस्टार्स कथित तौर पर 2021 की अर्जेंटीना की फिल्म सेवन डॉग्स के रीमेक में अपने कैमियो की शूटिंग कर रहे हैं. 

वीडियो में सलमान को खाकी वर्दी पहने एक ऑटो-रिक्शा के पास खड़े देखा जा सकता है. सलमान, संजय दत संग, क्रू मेंबर्स के साथ बातचीत करते देखे जा सकते हैं. सलमान खान ने चेकर्ड शर्ट पहने  और कॉलर के नीचे लाल रूमाल रखे दिख रहे हैं, जबकि संजय दत्त ने नेवी ब्लू सूट पहन रखा है. एक एक्स यूजर ने अपने हैंडल पर वीडियो शेयर किया. उन्होंने इसे कैप्शन दिया: “भाई और बाबा हॉलीवुड फिल्म के लिए कैमियो शूट करने के लिए सऊदी अरब में हैं.”

Advertisement

ग्लोबल ऑडियंस के लिए बन रही फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता ग्लोबल ऑडियंस के लिए इस प्रोजेक्ट को तैयार कर रहे हैं. मिड-डे को एक सूत्र ने बताया, "सलमान और संजय को दुनिया भर में पहचाना जाता है, खासकर मध्य पूर्व में. उनके सीन्स को प्रभाव छोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है".

Advertisement

सलमान खान और संजय दत्त इससे पहले बॉलीवुड फिल्म साजन (1991), चल मेरे भाई (2000) और ये है जलवा (2002) में साथ काम कर चुके हैं. हाल ही में दोनों ने एपी ढिल्लों के ट्रैक "ओल्ड मनी" के लिए एक साथ काम किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: एक फोन कॉल ने राजस्थान पुलिस को हिला दिया | Jaipur | Metro Nation @10