सलमान खान की टाइगर 3 के साथ टूटेगा 11 साल का रिकॉर्ड, दिवाली पर फिल्म रिलीज करने से क्यों कतराते हैं मेकर्स ?

सलमान खान की फिल्म को लेकर मार्केट में खासी एक्साइटमेंट हैं. दिवाली पर रिलीज होना इस फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली पर रिलीज हो रही है
नई दिल्ली:

दिवाली भी करीब है और इसके साथ साथ सलमान भाई भी टाइगर-3 के साथ पर्दे पर आने को तैयार हैं. इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खासी एक्साइटमेंट हैं और इसी एक्साइटमेंट को कैश करवाने के लिए फिल्म मेकर्स ने रिलीज के लिए एक खास स्ट्रैटेजी बनाई. स्ट्रैटेजी ये कि फिल्म की रिलीज डेट दिवाली से एक दिन पहले या एक दिन बाद नहीं खिसकाई गई...बिल्कुल लक्ष्मी पूजा के दिन ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा और मेकर्स को इससे काफी उम्मीदें भी हैं. हाल में YRF डिस्ट्रिब्यूशन के वाइस प्रेजिडेंट रोहन मल्होत्रा मीडिया से बात करते हुए फिल्म को दिवाली पर रिलीज करने की अपनी स्ट्रैटेजी के बारे में बात करते नजर आए.

रोहन ने कहा, हमें सलमान खान के स्टारडम पर पूरा भरोसा है. लक्ष्मी पूजा ऐसा दिन है जब ज्यादातर लोग अपने परिवार के साथ टाइम बिताना पसंद करते हैं. पिछले 11 सालों में किसी फिल्म मेकर ने इस दिन फिल्म रिलीज करने का रिस्क नहीं लिया...लेकिन हमारे देश में ऐसे लोगों की भी अच्छी खासी संख्या है जो इस मौके पर सलमान खान की फिल्म देखकर सेलिब्रेट करना चाहेंगे.

उन्होंने कहा कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से साल के सबसे कमजोर दिन पर भी जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिली है. इस बातचीत के दौरान रोहन से 24 घंटे फिल्म के शो चलाए जाने को लेकर भी सवाल किया गया. इस पर उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह थियेटर मालिकों की मर्जी है कि वे एक दिन में कितने शो चलाएं. हमने फिल्म बना दी है और अगर दर्शक देखने के लिए किसी भी समय थियेटर आने को तैयार हैं तो ये पूरी तरह थियेटर मालिकों की मर्जी पर है.

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta पर Attack से पहले हमलावर ने की थी सीएम आवास और दफ्तर की रेकी
Topics mentioned in this article